स्टेडियम में आज से दे दनादन

जागरण संवाददाता, बरेली : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोमवार का नजारा अलग होगा। दूधिया रोशनी में हरी घास

By Edited By: Publish:Sun, 30 Aug 2015 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 30 Aug 2015 07:21 PM (IST)
स्टेडियम में आज से दे दनादन

जागरण संवाददाता, बरेली : स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सोमवार का नजारा अलग होगा। दूधिया रोशनी में हरी घास के मैदान पर ग्रामीण युवा जमकर बल्ला घुमाएंगे। स्टेडियम में सोमवार से इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आइजीसीएल) का आगाज हो रहा है। पहले दिन भोजीपुरा और बदायू की टीमें भिड़ेंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव करेंगे। उद्घाटन में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल होंगी।

प्रतियोगिता से पहले रविवार को आइजीसीएल के चेयरमैन और दर्जा राज्य मंत्री व खेल सलाहकार डॉ. अनुराग भदौरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में पहले दिन 20-20 ओवर का मैच होगा और उसके बाद सारे मैच 16-16 ओवर के होंगे। तीन सितंबर तक लीग मैच फिर क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। डॉ. भदौरिया ने बताया कि शाम पांच बजे होने वाले उद्घाटन में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़, अरमान मलिक और फिल्म अभिनेता आफताब शिवदसानी शामिल होंगे। प्रतियोगिता का आगाज बरेली बदायूं क्रिकेटर्स डी क्लब भोजीपुरा और दातागंज क्रिकेट क्लब बदायूं के मैच से होगा।

मुख्यमंत्री आजमाएंगे दो-दो हाथ

प्रतियोगिता केसमापन में शामिल होने आ रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बरेली स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के मैदान पर हाथ आजमाएंगे। स्टेडियम में तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता हुई थी। उन्होंने खुद कुछ ओवर खेलने की इच्छा जाहिर की थी।

कपिल देव की कंपनी से आई फ्लड लाइट

प्रतियोगिता को लेकर स्टेडियम में तैयारी पूरी हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाई जाने वाली चार फ्लड लाइट लगाई गई हैं। यह फ्लड लाइट पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कंपनी से मंगवाई गई हैं। दूधिया रोशनी में ही सारे मैच खेले जाएंगे।

दिनभर लगी सपा नेताओं की दौड़

आइजीसीएल की तैयारियों को लेकर सपा नेताओं की स्टेडियम को खूब दौड़ लगी। सोमवार को प्रतियोगिता शुरू होने से एक दिन सपा के बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान डीएम के साथ पहुंचे। उनके साथ कुछ अन्य सपा नेता भी स्टेडियम पहुंचे। इसके बाद शाम को भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम भी पहुंचे और दर्जा राज्य मंत्री डॉ. अनुराग भदौरिया से बातचीत की।

बिना पास होगी एंट्री

प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में बिना पास ही एंट्री होगी। पहले पास जारी करने पर विचार किया जा रहा था लेकिन बाद में इसको हटा दिया गया। समारोह में शिरकत करने के लिए अब पास की जरूरत नहीं होगी।

---------

मैच के शेड्यूल

31 अगस्त

-बरेली बदायूं डी क्लब भोजीपुरा बनाम दातागंज क्रिकेट क्लब बदायूं

-पांडेय क्रिकेट क्लब रामपुर बनाम भमौरा क्रिकेट इलेवन बिथरी चैनपुर

एक सितंबर

-हुसैन क्रिकेट क्लब बिथरी चैनपुर बनाम सुरेश शर्मा नगर बरेली

-तुला शेरपुर क्रिकेट क्लब बरेली बनाम विहार कलां क्रिकेट क्लब बरेली

-पौटा क्रिकेट क्लब बनाम बीसलपुर इलेवन क्रिकेट क्लब

-फतेह क्रिकेट क्लब मीरगंज बनाम भोगपुर क्रिकेट क्लब बरेली

-तिलहर क्रिकेट क्लब बनाम रजा क्रिकेट क्लब शाहजहांपुर

दो सितंबर

-डायमंड क्रिकेट क्लब पूरनपुर बनाम मख्दूम क्रिकेट क्लब बरखेड़ा

-रजा क्लब बहेड़ी बनाम डोरीलाल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम

-सैयद क्रिकेट क्लब बरेली बनाम करेली क्रिकेट क्लब बिथरी चैनपुर

-मुस्कान क्रिकेट क्लब केसरपुर बिथरी चैनपुर बनाम सिंह आंवला इलेवन बरेली

-नकटिया रॉयल्स बिथरी चैनपुर बनाम गंगवार क्रिकेट क्लब

तीन सितंबर

-कटरा इलेवन बरखेड़ा बनाम जेवी क्लब पुवायां शाहजहांपुर

-गुरु गोविंद सिंह क्रिकेट क्लब खुटार शाहजहांपुर बनाम द रेनेसा क्लब तिलहर

-सहसवान क्रिकेट क्लब नबादा बदायूं बनाम एसपी वारियर्स बदायूं

-रॉयल क्रिकेट क्लब बिलसी बदायूं बनाम विसौली इलेवन बदायूं

chat bot
आपका साथी