ऑनलाइन भर्ती की ओर रेलवे ने बढ़ाए कदम

जागरण संवाददाता, बरेली : पिछले दिनों रेलमंत्री ने भर्तियों में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लि

By Edited By: Publish:Wed, 08 Jul 2015 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2015 01:02 AM (IST)
ऑनलाइन भर्ती की ओर रेलवे ने बढ़ाए कदम

जागरण संवाददाता, बरेली : पिछले दिनों रेलमंत्री ने भर्तियों में होने वाले फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की घोषणा की थी। अब उस पर अमल शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत एसएसई और जेई की भर्ती के साथ होने जा रही है। इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन शुरु हो गए है। इसकी आनलाइन परीक्षा अगस्त-सितंबर में होगी।

रेलवे की पिछली कुछ भर्तियों में परीक्षा के दौरान कई गड़बड़ियां सामने आई थीं। परीक्षा के दौरान कुछ मुन्ना भाई पकड़े भी गए थे। रेल, पुलिस और प्रशासन की तमाम चौकसी के बावजूद भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी थम नहीं रही थी। इसलिए पिछले दिनों रेलवे ने आनलाइन परीक्षा कराने का फैसला लिया था। अब उस फैसले पर अमल शुरु हो गया है। गोरखपुर भर्ती बोर्ड से सीनियर सेक्शन इंजीनियर (एसएसई) और जूनियर इंजीनियर (जेई) पद के लिए होने वाली भर्ती से आनलाइन परीक्षा की शुरुआत होगी। वैसे इससे पहले बैंक, बीमा सहित कई विभागों में आनलाइन परीक्षाएं कराई जा रही है। एसएसई और जेई के लिए इस दौरान आनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। 26 जुलाई तक इसके लिए आवेदन किया जा सकते है। इन दोनों पदों के लिए 22 अगस्त से पांच सितंबर तक देश के कई शहरों में आनलाइन परीक्षा होगी।

कैसे होगी परीक्षा

ऑनलाइन परीक्षा पेपरलेस होगी। इसमें परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी कंप्यूटर में अपना रोल नंबर डालेगा तो उसक प्रश्न पत्र खुल जाएगी। वहीं कंप्यूटर पर सवालों के जवाब देने होंगे। इस परीक्षा की आनलाइन निगरानी होगी। इसलिए गड़बड़ी की संभावना नहीं होगी। इसमें अगर अभ्यर्थी में गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो सिस्टम लॉक हो जाएगा।

- रेलवे एसएसई/जेई की भर्ती को ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती की परीक्षा भी आनलाइन होगी। इससे परीक्षा की गड़बड़ियां रुकेगी। आगे भी होने वाली भर्तियों में आनलाइन परीक्षा होगी।

- राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल

chat bot
आपका साथी