हर रेस्क्यू टीम का नेतृत्व करेंगे इंजीनियर

जागरण संवाददाता, बरेली: आपदा में जनहानि रोकने के लिए बीडीए भी मुस्तैद रहेगा। भवन क्षतिग्रस्त होने क

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:18 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:18 PM (IST)
हर रेस्क्यू टीम का नेतृत्व करेंगे इंजीनियर

जागरण संवाददाता, बरेली: आपदा में जनहानि रोकने के लिए बीडीए भी मुस्तैद रहेगा। भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य की अगुवाई बीडीए और पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर करेंगे। हर टीम में आठ सदस्य होंगे। जिसमें जेई लीडर होंगे, एक वाहन चालक और छह होमगार्ड होंगे। डीएम के निर्देश पर जारी रोस्टर के तहत सिविल डिफेंस की टीम शुक्रवार को बरेली विकास प्राधिकरण दफ्तर पहुंची। यहां पर पूरे स्टाफ को रेस्क्यू आपरेशन के बारे में टीम की ओर से जानकारी दी गई। डिप्टी कंट्रोलर कश्मीर सिंह के निर्देशन पर पहुंची टीम ने भूकंप जैसी आपदा के दौरान राहत एवं बचाव से जुड़ी एक-एक बातों की गहनता से जानकारी दी। सहायक उपनियंत्रक पंकज कुदेशिया ने बताया कि भूकंप के तेज झटके आने पर जर्जर इमारतें धराशायी हो जाती हैं। ऐसे में इमारतों के मलबे में दबे और फंसे लोगों को निकालना सबसे बड़ी चुनौती होती है। यह काम सामान्य लोग नहीं कर सकते। ऐसे अभियान की कमान भली-भांति प्रशिक्षित इंजीनियर ही संभाल सकते हैं। इसी नाते आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना में पीडब्ल्यूडी और बीडीए के इंजीनियर को रेस्क्यू टीम की अगुवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

----------

क्षतिग्रस्त भवन को सपोर्ट देंगे जेई

भूकंप के दौरान तमाम भवन आंशिक रूप से क्षतिगस्त हो जाते हैं। ऐसे भवनों को जमींदोज होने से बचाने के लिए तात्कालिक तौर पर अस्थाई सपोर्ट की जरूरत होती है। यह काम बीडीए के जेई करेंगे। इस बारे में भी सिविल डिफेंस की टीम ने पूरे स्टाफ व इंजीनियरों को उनकी जिम्मेदारी समझाई। इस मौके पर बीडीए के एक्सईएन पीपी सिंह समेत अन्य सभी इंजीनियर व स्टाफ मौजूद रहा।

chat bot
आपका साथी