ट्रक ने पलट दिया मालगाड़ी का वैगन

जागरण संवाददाता, बरेली : शहर के चनेहटी जंक्शन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी से सीमेंट भरन

By Edited By: Publish:Wed, 18 Mar 2015 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2015 09:25 PM (IST)
ट्रक ने पलट दिया मालगाड़ी का वैगन

जागरण संवाददाता, बरेली : शहर के चनेहटी जंक्शन पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। मालगाड़ी से सीमेंट भरने वाले ट्रक की टक्कर से एक वैगन पलट गया। सीमेंट उतारने वाले मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई। इससे अफरा-तफरी मच गई। शाम को मंडल मुख्यालय से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) पहुंची, तब वैगन को उठाया जा सका।

चनेहटी जंक्शन यार्ड की लाइन आठ पर सुबह 58 वैगन की मालगाड़ी से सीमेंट उतरा जा रहा था। इसी दौरान एनसीआर 90732 वैगन से लगभग 11 हजार सीमेंट की बोरी उतर चुकी थीं लेकिन वैगन के पीछे हिस्से में लोड बोरी उतारने को ट्रक लग रहा था। सीमेंट उतारने वाले मजदूरों ने ट्रक को वैगन के पास लाने को पीछे कराया। बैक करते समय ट्रक के ब्रेक नहीं लग सके। जिसके चलते ट्रक की टक्कर से वैगन पलट गया। वैगन में सवार मजदूरों ने समय से कूद कर अपनी जान बचाई लेकिन वैगन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। स्टेशन अधीक्षक अलाउद्दीन ने मंडलीय रेल अफसरों को मामले की जानकारी दी, तो रेल अफसरों की टीम जांच को पहुंची। रेल अफसरों की जांच में ट्रक चालक की गलती पाई गई। ट्रक चालक के खिलाफ जीआरपी में मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन ट्रांसपोर्टर्स वैगन अनलोडिंग के दौरान खुद पलटने की बात कह रहे थे। इससे खफा ट्रांसपोर्टर्स ने नाराजगी जताकर शिकायत भी की। वैगन के चारों पहिए खुल गए हैं, तो वहीं पड़ोस के दोनों वैगन की कपलिंग टूट गई। राजस्थान के ब्यावर से मंगलवार रात चनेहटी पहुंची मालगाड़ी से सुबह पांच बजे से सीमेंट उतरना शुरू हो गया था। मगर यह हादसा लगभग नौ बजे हुआ।

chat bot
आपका साथी