बीस घंटे में लखनऊ का सफर

बरेली: कोहरे में ट्रेनों का सफर काफी लंबा हो गया है। बरेली से लखनऊ की दूरी मात्र 236 किमी है। इसीलिए

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 09:04 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 09:04 PM (IST)
बीस घंटे में लखनऊ का सफर

बरेली: कोहरे में ट्रेनों का सफर काफी लंबा हो गया है। बरेली से लखनऊ की दूरी मात्र 236 किमी है। इसीलिए चार घंटे में बरेली-लखनऊ का सफर होता है लेकिन, कोहरे में फंसी ट्रेनों के कारण रविवार को लोग 20 घंटे बाद बरेली से लखनऊ पहुंच सके। अमृतसर वाया लखनऊ-हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल को को बरेली जंक्शन पर सुबह 06.15 बजे आना था। मगर यह ट्रेन 16 घंटे बाद आ सकी। ट्रेन से रिजर्वेशन कराने वाले 29 यात्री सवार हुए। मगर दोपहर 10.30 बजे लखनऊ के चारबाग जंक्शन पर यात्रियों को उतारने वाली ट्रेन रात ढाई बजे पहुंची। इसके साथ ही हिमगिरी सुपरफास्ट 17, उपासना एक्सप्रेस 13, कुंभ एक्सप्रेस सात और अमरनाथ एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर ही ठिठुरना पड़ा।

chat bot
आपका साथी