जनवरी में पांच दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

जागरण संवाददाता, बरेली : वेतन वृद्धि समझौता न होने से खफा बैंककर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल का एलान क

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 07:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 07:07 PM (IST)
जनवरी में पांच दिन हड़ताल पर रहेंगे बैंककर्मी

जागरण संवाददाता, बरेली : वेतन वृद्धि समझौता न होने से खफा बैंककर्मियों ने एक बार फिर हड़ताल का एलान किया है। सात जनवरी को एक दिवसीय हड़ताल होगी, तो 21 से 24 तक भी बैंक बंद रहेंगे।

केंद्र सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन (आइबीए) के बीच दसवां वेतन समझौता अटकने से नाराज बैंक कर्मचारी तीन बार हड़ताल कर चुके हैं। मामला नहीं सुलझा तो अब गुरुवार को आइबीए ने जनवरी में पांच दिन की हड़ताल का एलान किया है।

इसमें सात जनवरी को देश भर में एक दिवसीय हड़ताल होगी। इसके बाद 21, 22, 23 और 24 जनवरी को चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इससे अरबों रुपये का कारोबार ठप होगा, वहीं करोड़ों रुपये के चेक क्लीय¨रग में फंस जाएंगे। आइबीए ने हड़ताल की सफलता को जिम्मेदारी सौंपनी शुरू कर दी है। कर्मचारी नेता संजीव मेहरोत्रा ने बताया, जनवरी में पांच दिन हड़ताल रहेगा। इसके बाद भी समाधान नहीं हुआ, तब 16 मार्च से कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

10 दिन बंद रहेंगे बैंक

नए साल के पहले महीने में देश भर की बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। जनवरी में 07, 21, 22, 23 और 24 को हड़ताल होगी, तो वहीं चार, 11, 18 और 25 को रविवार की छुट्टी रहेगी। अगले दिन 26 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे। जिसके चलते 20 जनवरी को बंद होने वाले बैंक 27 जनवरी को ही खुल सकेंगे।

chat bot
आपका साथी