पोल में टक्कर से ठप हुआ शाहदाना उपकेंद्र

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर में शुक्रवार रात शाहदाना उपकेंद्र ठप हो गया, जिससे संबंधित क्षेत्रों में

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 10:22 PM (IST)
पोल में टक्कर से ठप हुआ शाहदाना उपकेंद्र

जागरण संवाददाता, बरेली: शहर में शुक्रवार रात शाहदाना उपकेंद्र ठप हो गया, जिससे संबंधित क्षेत्रों में अंधेरा छा गया। एकाएक बिजली जाने पर लोगों ने उपकेंद्र और बिजली अधिकारियों को फोन किया, तो उन्हें जल्द बिजली आने का आश्वासन मिला।

पुराना शहर के लोगों ने बताया कि क्षेत्र में रात आठ बजे बिजली गई, लेकिन थोड़ी देर बाद ही ट्रिपिंग कर फिर गुल हो गई। इससे घबराकर अधिकारियों से पूछा, तो उन्होंने जल्द बिजली आने का आश्वासन दिया। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोगों की शिकायत पर जब लाइन की पेट्रोलिंग कराई, तो बियावानी कोठी के पास 33 केवी लाइन का केबिल इंश्युलेटर से उतरा मिला। तब 132 केवी उपकेंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि यहां पर लोगों ने फोन कर बियावानी कोठी के पास पोल में टक्कर मारी, जिससे उपकेंद्र की लाइट पहले ट्रिप की। जब फिर से ट्रायल लिया, तो झटके से 33 केवी का तार सिर्फ इंश्युलेटर से उतरा। यह टूटा नहीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि यदि यहां पर तार टूटता तो कई वाहन चालक इसकी चपेट में आते। फिर तत्काल कर्मचारियों को निर्देश तार सही कराया गया, जिससे क्षेत्र की आपूर्ति रात 9.30 बजे सुचारु हो सकी।

chat bot
आपका साथी