बारिश से जलभराव, दीवार गिरने से एक की मौत, तीन घायल

बारिश से खेत जलमग्न शहर बने तालाब दीवार गिरने से एक की मौत तीन घायल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 12:08 AM (IST)
बारिश से जलभराव, दीवार गिरने से एक की मौत, तीन घायल
बारिश से जलभराव, दीवार गिरने से एक की मौत, तीन घायल

बाराबंकी : मंगलवार की रात भर बारिश से होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली गुल रही। शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। जल निकासी चौपट होने से शहरवासियों को आवागमन में परेशानियां हुईं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई तेज हो गई है। पानी से खेत लबालब हो गए। दूसरे दिन भी बुधवार को भी दिन भर हल्की बारिश होती रही। फतेहपुर के मीननगर में दीवार गिरने ने मायाराम की मलबे में दबकर मौत हुई है, जबकि कोठी क्षेत्र के बब्करपुर के सर्वेश कुमार, रेशमा व उनका चार वर्ष का बेटा बेबी दीवार गिरने से घायल हुए हैं।

मंगलवार की शाम से लेकर बुधवार तक 18 घंटे की बारिश हुईं। मौसम विभाग ने 60 मिली मीटर वर्षा होने का रिकार्ड दर्ज किया है। वहीं अधिकतम तानमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम डिग्री 24.6 सेल्सियस दर्ज किया गया। लगातार वर्षा से ग्रामीण अंचलों में कच्चे घर गिरने लगे हैं। फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम मीननगर में सुबह चार बजे बारिश में कच्ची मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी। छप्पर के नीचे सो रहे मायाराम (50) मलबे के नीचे दब गए। शोर सुनकर परिवारजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। आनन-फानन मलबा हटाया गया। वह गंभीर थे, उन्हें परिवारजन अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं कोठी थाना क्षेत्र के गांव बब्करपुर निवासी सर्वेश कुमार (30), उसकी पत्नी रेशमा (25) और चार वर्षीय बेटा बेबी बाहर छप्पर के नीचे सो रहे थे। छप्पर कच्ची दीवार पर रखा हुआ था। बारिश के दौरान दीवार ढह गई। दीवार के मलबे व छप्पर के नीचे पूरा परिवार दब गया। मलबे को हटाकर सर्वेश, रेशमा व बेबी को निकाल कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बारिश से रातभर गुल रही बिजली : लगातार बारिश से शहर में रातभर बिजली गुल रही। सिविल लाइन का ट्रांसफार्मर जल जाने से बिजली सप्लाई नहीं हो सकी। कई जगहों पर ब्रेकडाउन की समस्या समाने आई।

नईसड़क : विद्युत उपकेंद्र सूरजपुर देवीगंज के सुबेहा फीडर के अंतर्गत आने वाले करीब 50 गांवों में एक बार फिर 24 घंटों से बत्ती गुल रही। इस फीडर के गांवों में आए दिन हो रही इस दिक्कत से उपभोक्ताओं में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। जरौली, धनौली, ओहरपुर, गुलरिहा, गैरिया, मवैया, दांदूपुर, लकड़िया, बेलिया, गजपतीपुर, पहला, रेहरा, टांडा, कुंवरपुर, धारूपुर, टिकरा, खेवराजपुर, मल्लूपुर, सूपामऊ व दुल्लापुर आदि गांवों बिजली पिछले 24 घंटे से गुल है।

दीवार गिरने से एक जख्मी

सूरतगंज : बारिश के चलते दीवार गिरने से एक युवक जख्मी हो गया। उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के सालपुर निवासी कमलेश की कच्ची दीवार बारिश के चलते गिर गई। इससे उसका 16 वर्षीय बेटा राजेश घायल हो गया। परिवारजन उसे घायल अवस्था में सीएचसी सूरतगंज लाए जहां उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी