मतगणना के दौरान होगी ड्रोन से निगरानी

अर्धसैनिक बल पीएसी व भारी पुलिस बल के अतिरिक्त मतगणना परिसर में 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 12:23 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 12:23 AM (IST)
मतगणना के दौरान होगी ड्रोन से निगरानी
मतगणना के दौरान होगी ड्रोन से निगरानी

बाराबंकी: नवीन सब्जी मंडी में गुरुवार को होने वाली मतगणना को सकुशल व शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

अर्धसैनिक बल, पीएसी व भारी पुलिस बल के अतिरिक्त मतगणना परिसर में 34 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा मतगणना स्थल व आसपास के क्षेत्रों पर सतर्क नजर रखने के लिए दो ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। यही नहीं अराजक तत्वों को चिन्हित कर प्रशासन उन पर अलग से नजर रख रहा है। मतगणना अथवा चुनाव परिणाम को लेकर किसी भी प्रकार का हंगामा अथवा उपद्रव न हो इसके लिए पुलिस ने प्रत्येक राजनीतिक दल के ऐसे लोगों को चिन्हित किया है जो विवाद उत्पन्न कर सकते हैं। एएसपी आरएस गौतम ने बताया कि मतगणना के लिए दो ड्रोन कैमरे सुबह से सक्रिय रहेंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी