पूर्व निदेशक नवोदय विद्यालय के घर सीबीआइ का छापा

By Edited By: Publish:Thu, 11 Sep 2014 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 11 Sep 2014 11:49 PM (IST)
पूर्व निदेशक नवोदय विद्यालय के घर सीबीआइ का छापा

बाराबंकी : जवाहर नवोदय विद्यालय मध्यप्रदेश के निदेशक के घर गुरुवार को सीबीआइ ने छापा मारा। इसके उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंची टीम ने पूर्व निदेशक का खाता व लॉकप चेक करने के उपरांत उसे सीज कर दिया है। यह कार्रवाई मध्य प्रदेश में हुए नवोदय शिक्षक भर्ती घोटाले के क्रम में की गई है।

जवाहर नवोदय विद्यालय मध्य प्रदेश में निदेशक पद से सेवानिवृत्त हुए डॉ. कलीम कोतवाली नगर अंतर्गत कंपनीबाग निवासी है। गुरुवार दोपहर सीबीआइ के सीओ अजय कुमार ने अपनी टीम व स्थानीय पुलिस बल के साथ छापा मारा। इस दौरान उनके साथ लखनऊ के सीबीआइ इंस्पेक्टर राजुल गर्ग, अन्य उपनिरीक्षक व कांस्टेबल सहित कोतवाली नगर की पुलिस शामिल थी। दोपहर करीब दो बजे कोतवाली पहुंची इस टीम ने प्रभारी निरीक्षक मोहन वर्मा से डॉ. कलीम के घर व बैंक का पता पूछा और फिर छापेमारी की कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक मोहन वर्मा ने बताया कि मध्य प्रदेश में हुए नवोदय शिक्षक भर्ती घोटाले के संबंध में सीबीआइ द्वारा दबिश दी गई थी। घर पर मिलने पर सेवानिवृत्त कलीम से सीबीआइ अधिकारियों ने पूछताछ की और कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इसके उपरांत बैंक ऑफ बड़ौदा पहुंचे जहां डॉ. कलीम का खाता था। यहां सीबीआइ ने उनका खाता व लॉकर खंगाला। टीम ने लॉकर से कुछ दस्तावेज कब्जे में लेकर सीज करा दिया गया है। बैंक अधिकारियों को हिदायत दी कि इसमें बिना सीबीआइ की अनुमति के कोई फंक्शन नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी