प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक हुए लामबंद

बाराबंकी उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ेल में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Aug 2019 12:36 AM (IST) Updated:Tue, 27 Aug 2019 12:36 AM (IST)
प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक हुए लामबंद
प्रेरणा एप के विरोध में शिक्षक हुए लामबंद

बाराबंकी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय बड़ेल में बैठक की। इसमें पांच सितंबर को होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।

जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षकों को अलग-अलग तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है। शिक्षक समाज का अपमान किया जा रहा है। शिक्षकों के हितों से जुड़े मामलों की अनदेखी हो रही है। कहा, पांच सितंबर को बीएसए कार्यालय में दोपहर 12 बजे से शिक्षक सम्मान बचाओ दिवस का आयोजन किया जाएगा। कहा, शिक्षक प्रेरणा एप अपलोड न करें। विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान फोन के माध्यम से न किया जाए। 11 से 13 सितबर तक तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन भी बीएसए कार्यालय के प्रांगण में किया जाएगा। विजय प्रताप वर्मा, विजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, मुमताज अहमद, सर्वेश दीक्षित, रंजीत सिंह, जयहिद वर्मा, प्रमोद अवस्थी, शिवम शर्मा, शैलेंद्र सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी