एक किलो मार्फीन सहित अंतरजनपदीय गिरोह का राजफाश

एक किलो मार्फीन सहित अंतरजनपदीय गिरोह का राजफाश

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 01:14 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:07 AM (IST)
एक किलो मार्फीन सहित अंतरजनपदीय गिरोह का राजफाश
एक किलो मार्फीन सहित अंतरजनपदीय गिरोह का राजफाश

बाराबंकी : कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे और गैर प्रांत से कमाई कर लौटने वालों के साथ टप्पेबाजी और उनका सामान चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का राजफाश किया है। यह गिरोह मार्फीन की तस्करी भी करता था। पकड़े आरोपितों में लखनऊ और हरदोई के सदस्य शामिल हैं।, जिनके पास से पुलिस ने एक किलो मार्फीन भी बरामद की है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शनिवार सुबह सूचना मिलने पर टीम के साथ देवा ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचे। सूचना के आधार पर वहां सूनसान स्थान पर खड़ी कार को घेरकर चेकिग की, जिसमें से छह शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक किलो मार्फीन व चोरी/टप्पेबाजी के साढ़े तीन हजार रुपये भी बरामद किए।

पकड़े गए आरोपित : आरोपितों में लखनऊ के हसनगंज थाना क्षेत्र के लकड़मंडी डालीगंज निवासी दिनेश गुप्त, वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कदीम गढै़या निवासी फारूख, बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम माती निवासी राशिद अली, हसनगंज थाना क्षेत्र के खदरा निवासी मोइन खान और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामगंज हुसेनाबाद निवासी अनीस और हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के जाजूपुर निवासी राजेश शामिल हैं। आरोपित लखनऊ के थाना मड़ियांव, हसनगंज व वजीरगंज से भी जेल जा चुके हैं।

बयां की वारदातें : आरोपितों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह कार से लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या व अन्य जिलों सहित प्रयागराज तक जाते व रोडवेज बस अड्डों पर बैठने वाली सवारियों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर देते हैं। यही नहीं ट्रेनों से अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को जो कमाई कर लौटते हैं। उनकी रेकी करके वारदात को अंजाम देते थे। अक्टूबर 2019 में बाराबंकी बस अड्डे पर एक यात्री का बैग चोरी किया था, जिसमें मिले जेवरात को अनीस को बेचा था। वारदात के समय पकड़े जाने पर यह लोग बचने के लिए मारपीट का रूप दे देते हैं।

टीम को दस हजार : एसपी डॉ. अरविद चतुर्वेदी ने बताया कि इस आपॅरेशन में निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी, एसएसआइ रवि सिंह, एसआइ सतीश सिंह, रवींद्र सिंह, सिपाही राजेंद्र यादव, महेश और कन्हैया शामिल थे। टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी