जांच को पहुंचे एएसपी उत्तरी सहित कई निरीक्षक

मानसिक मंदित युवती की हत्या के प्रकरण में दर्ज दुष्कर्म व हत्या के मुकदमे में अभी भी पुलिस दिशा विहीन है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एएसपी उत्तरी आरएस गौतम सहित कई अन्य प्रभारी निरीक्षकों को भी जैदपुर जांच के लिए भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 11:46 PM (IST)
जांच को पहुंचे एएसपी उत्तरी सहित कई निरीक्षक
जांच को पहुंचे एएसपी उत्तरी सहित कई निरीक्षक

बाराबंकी : मानसिक मंदित युवती की हत्या के प्रकरण में दर्ज दुष्कर्म व हत्या के मुकदमे में अभी भी पुलिस दिशा विहीन है। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को एएसपी उत्तरी आरएस गौतम सहित कई अन्य प्रभारी निरीक्षकों को भी जैदपुर जांच के लिए भेजा। घटनास्थल का जायजा और लोगों से बातचीत के बाद देर शाम तक कोतवाली में एएसपी तमाम बिदुओं पर जांच करते रहे। कोठी की युवती का शव 18 जनवरी को जैदपुर के बीबीपुर गांव में नग्न अवस्था में मिला था। उसकी हत्या गला घोंटकर की गई थी उसके मुंह व प्राइवेट पार्ट से रक्तस्त्राव हो रहा था। हालांकि, पीएम में दुष्कर्म के स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं और स्लाइड की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। एडीजी, आइजी, एसपी, एएसपी सहित क्राइम ब्रांच व कई थानों के पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। जैदपुर थाने और उस हल्का में पूर्व में तैनात रहे तमाम निरीक्षक व उपनिरीक्षक सहित सिपाहियों को भी इस टॉस्क में लगाया गया, पर नतीजा सिफर रहा है। एसपी के निर्देश पर एएसपी आरएस गौतम भी निरीक्षक गंगेश शुक्ला, शमशेर बहादुर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मियों की टीम के साथ पहुंचे। काफी देर तक घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण, परिवारजन व ग्रामीणों से बातचीत के बाद थाने आकर सभी बिदुओं पर गहनता से चर्चा की, लेकिन देर शाम तक फिर भी कोई क्लू हाथ नहीं लग सका। एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि प्रयास जारी है, फिलहाल अभी तक कोई साक्ष्य हाथ नहीं लगा है। गांव में दहशत : 18 जनवरी से लगातार गांव में कई बार पुलिस आती है। शक के आधार पर तमाम लोगों को पकड़कर ले गई पूछताछ की। अब आलम यह है कि पुलिस की आहट होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। कोटे की रंजिश पर जांच : पूछताछ में यह भी पता चला कि मृतका के पिता का कोटे की दुकान में एक व्यक्ति से पहले साझा हुआ करता था, जिससे अलग होने के कारण रंजिश चल रही थी और उसने धमकी भी दी थी। वहीं गांव में मृतका के परिवारजन से भी पूछताछ किए जाने की दबी जुबां चर्चा हो रही है।

chat bot
आपका साथी