व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी पुलिस

-व्यापारी सुरक्षा गोष्ठी का आयोजन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 06:04 AM (IST)
व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी पुलिस
व्यापारी उत्पीड़न की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी पुलिस

बाराबंकी : पुलिस लाइन सभागार में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आरएस गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें व्यापारियों की सुरक्षा का पुलिस ने आश्वासन दिया।

एएसपी ने कहा, व्यापारी को बेवजह परेशान करने पर पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी और शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। निष्पक्ष तरीके से उसका निराकरण कराया जाएगा। व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के ²ष्टिगत कई व्यापारियों ने सीसी कैमरा लगवा लिए हैं। अन्य व्यापारी जिनके यहां कैमरा नहीं लगे हैं वे भी स्वेच्छा से सीसी कैमरा लगवा लें। सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, अतिक्रमण आदि पर भी चर्चा हुई। कोरोना से बचाव के ²ष्टिगत बाजारों में मास्क पहनकर निकलने, दुकानों में शारीरिक दूरी का पालन करने व भीड़ एकत्र न होने के लिए कहा। इस दौरान राजीव गुप्ता बब्बी, प्रदीप जैन, रविनन खजांची, हर्ष टंडन, बृजेश वैश्य, प्रदीप पांडेय, विनोद गाबा, प्रभात वर्मा, राजीव गुप्ता बब्बी, रविकांत, मनीष निगम, जितेंद्र सिंह वर्मा, संजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी