नकदी निकालने को बैंकों के बाहर लगी भीड़

-खिझना में बैंक के बाहर लटकाया नो कैश का बोर्ड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 11:15 PM (IST)
नकदी निकालने को बैंकों के बाहर लगी भीड़
नकदी निकालने को बैंकों के बाहर लगी भीड़

बाराबंकी :शनिवार और रविवार को बैंकों में अवकाश होने के कारण शुक्रवार को बैंकों के बाहर नकदी निकालने के लिए भीड़ लगी रही।

हैदरगढ़ कस्बे में शुक्रवार को रुक-रुककर हो रही बारिश की परवाह किए बगैर पैसा निकालने के लिए बैंक परिसर में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। हैदरगढ़ बस स्टेशन के निकट ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त के बाहर सुबह सात बजे से पैसा निकालने वालों की भीड़ जमा होने लगी। शारीरिक दूरी की परवाह किए बगैर ग्राहकों की लंबी कतार देखी गई। प्रधानमंत्री सम्मान निधि का दो हजार रुपये की किस्त लाभार्थियों के खाते में आ गई है।

अब बैंक में भी खत्म होने लगा कैश

निदूरा : क्षेत्र के कस्बा खिझना स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में कैश खत्म होने का बोर्ड शुक्रवार को कर्मचारियों ने लटका दिया। शनिवार और रविवार को बैंक बंद रहेंगे। इन दिनों किसानों को खेती के लिए खाद, पानी की आवश्यकता है। बजगहनी निवासी किसान मोहित तिवारी ने बताया कि खेतों में लगीं धान की फसल में खाद डालने के लिए बैंक पैसा निकालने के लिए सुबह सात बजे घर निकला था। दस बजे जब बैंक खुला तो पैसा न होने का बोर्ड लटका दिया।

chat bot
आपका साथी