सुरक्षा गार्ड की नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला दबोचा गया

किराए की दुकान में चला रहा था जालसाजी का कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jul 2022 01:06 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jul 2022 01:06 AM (IST)
सुरक्षा गार्ड की नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला दबोचा गया
सुरक्षा गार्ड की नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला दबोचा गया

बाराबंकी : सुरक्षा गार्ड की नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से रुपये ठगने वाले जालसाज को पुलिस ने दबोचा है। पकड़ा गया आरोपित लखनऊ जिले के मड़ियांव थाना आइआइएम रोड निवासी मोहम्मद जान खान है।

कोतवाली नगर के ककरईया जसवंत नगर में एक किराए की दुकान में उसने कार्यालय खोल रखा था। यहां से भारती इंडस्ट्रीयल सुरक्षा ग्रुप में सुरक्षा गार्ड की नौकरी देने के नाम पर लोगों को ठगता था। आरोप है कि पहले पंजीयन के लिए 250 रुपये लेता था फिर एक शपथ पत्र के लिए 600 और अनुबंध पत्र के लिए ट्रेनिग, यूनीफार्म, भोजन आदि के नाम पर करीब तीन हजार रुपये लिए जाते थे।

रविवार को वह अपने कार्यालय आया था। तभी ठगी का शिकार हुए आसपास के लोग एकत्र हो गए। इस दौरान विपिन यादव ने पुलिस को सूचना दे दी। लोगों ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल से वह जालसाजी कर रहा था। कोतवाली लाए गए आरोपित से चौकी इंचार्ज मंडी वेद प्रकाश शर्मा ने पूछताछ की। चौकी इंचार्ज ने बताया कि इसकी कंपनी आदि के बारे में पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा।

अपहृत बालिका बरामद

सिद्धौर : असंदरा थाना के एक गांव निवासी व्यक्ति का आरोप है कि उसकी नाबालिग पुत्री को नूर आलम अपहरण कर ले गया है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बालिका को बरामद कर आरोपित को जमौली चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। एसओ ध्यानेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पिता की शिकायत पर बालिका को बरामद कर आरोपी के पर मुकदमा लिखा जा रहा है।

15 वांछित गिरफ्तार

बाराबंकी : संदिग्ध व्यक्तियों, वांछित और वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो जुलाई की रात छापेमारी की। दो वारंटी और 15 वांछित आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जबकि 77 संदिग्ध लोगों को पकड़कर उन पर शांतिभंग की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी