विधानसभा चुनाव नजदीक, पर नहीं दुरुस्त हो सके मतदान केंद्र

बाराबंकी विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 01:19 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 01:19 AM (IST)
विधानसभा चुनाव नजदीक, पर नहीं दुरुस्त हो सके मतदान केंद्र
विधानसभा चुनाव नजदीक, पर नहीं दुरुस्त हो सके मतदान केंद्र

बाराबंकी: विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित हो चुकी है। जिले में 27 फरवरी को मतदान होना है। एक फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद बूथों पर व्याप्त अव्यवस्थाओं को दूर नहीं किया जा सका है।

जागरण टीम ने पड़ताल की तो खिड़की और दरवाजे टूटे मिले तो कहीं परिसर में उगी घास सफाई व्यवस्था की हकीकत बताती दिखी। बिजली, पेयजल, दिव्यांगजन के लिए रैंप आदि की भी व्यवस्था कई स्थानों पर बदहाल मिली। प्रस्तुत है रिपोर्ट..

------------------

²श्य एक : ग्राम हुसैनाबाद स्थित साधन सहकारी समिति पर बने मतदान केंद्र पर दशकों से लोग मतदान कर रहे हैं। इस बूथ पर कुल 885 मतदाता हैं। परिसर में बड़ी-बड़ी घास उगी है और बाउंड्रीवाल नहीं है। बिजली कनेक्शन तो है लेकिन यहां तक पहुंचने वाली लाइन खराब है। रंगाई-पोताई नहीं हुई है।

²श्य दो : 123 मतदेय स्थल ग्राम पंचायत दहिला पंचायत भवन में है। बूथ पर करीब 700 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। करीब एक दशक पहले बने भवन की खिड़कियों में पल्ले नहीं लगे हैं। फर्श बैठ गई है। सुरक्षा के ²ष्टिगत बाउंड्रीवाल नहीं बनी है। परिसर में गंदगी है।

²श्य तीन: प्राथमिक विद्यालय सोनिकपुर का भवन जर्जर होने के कारण यहां बने मतदान केंद्र को इस बार बदलकर सामुदायिक मिलन केंद्र स्थानांतरित किया गया है। यहां कुल 2885 मतदाता हैं। ²श्य चार : बूथ संख्या 181 प्राथमिक विद्यालय बेडौरा पर कुल 450 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं, विद्यालय की बाउंड्री टूटी हुई है। परिसर में पशुओं के घुस जाने से गंदगी रहती है।

²श्य पांच : बूथ संख्या 218 उच्च प्राथमिक विद्यालय बिजौली के पास स्थित इस बूथ पर करीब 500 मतदाता हैं। यहां बने शौचालय जर्जर हैं।

इनसेट जिन बूथों पर कमियां हैं चुनाव से पहले दूर करा दी जाएंगी। सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। -शंभूशरण, प्रभारी खंड विकास अधिकारी, त्रिवेदीगंज।

chat bot
आपका साथी