मऊ और प्रयागराज में तलाशा जाएगा मुजाहिद

अलका राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस के निशाने पर मुजाहिद के ठिकाने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:37 AM (IST)
मऊ और प्रयागराज में तलाशा जाएगा मुजाहिद
मऊ और प्रयागराज में तलाशा जाएगा मुजाहिद

बाराबंकी : एंबुलेंस प्रकरण में पुलिस अब तक तीन गिरफ्तारियां कर चुकी है। मुख्तार के गुर्गे राजनाथ यादव के बाद अस्पताल संचालिका डा अलका राय और उनके सहयोगी शेषनाथ राय जेल भेजे जा चुके हैं। अब पुलिस के निशाने पर उसका प्रतिनिधि मुजाहिद और बाराबंकी में मुख्तार के नेटवर्क से जुड़े लोग हैं। दोनों ही टास्क पर पुलिस एक साथ काम कर रही है। मुजाहिद मूल रूप से प्रयागराज का रहने वाला है और घोसी में भी रहता है। इसलिए पुलिस टीमें मऊ के अलावा प्रयागराज और उसके अन्य संभावित ठिकानों पर उसे तलाशने जाएंगीं।

मुजाहिद की गिरफ्तारी से खुलेंगे मुख्तार के कई राज : प्रकरण में की गई हर गिरफ्तारी से पुलिस को अगली कड़ी से जुड़ाव मिला है। पुलिस अब मुजाहिद के जरिये मुख्तार के नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश में है। मुख्तार का प्रतिनिधि होने के कारण बाराबंकी में ही नहीं पंजाब व अन्य स्थानों पर गतिविधियों की जानकारी मिलने की उम्मीद पुलिस टीम जता रही है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि प्रकरण से संबंधित सभी आरोपितों की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां होंगी। शेषनाथ की पाजिटिव, पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट निगेटिव : अलका के साथ गिरफ्तार किए गए उसके सहयोगी शेषनाथ की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे उसे जिले कारागार की कोविड बैरक में रखा गया है। इसके बाद गिरफ्तारी करने वाली पांच सदस्यीय टीम की भी जांच कराई गई है, जोकि निगेटिव आई है। हालांकि, सभी को तीन दिन के लिए होम आइसोलेट कराया गया है।

----------

chat bot
आपका साथी