विवादित जमीन पर नहीं होगा कोई निर्माण

विवादित जमीन पर नहीं होगा कोई निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Oct 2019 11:59 PM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 06:23 AM (IST)
विवादित जमीन पर नहीं होगा कोई निर्माण
विवादित जमीन पर नहीं होगा कोई निर्माण

बाराबंकी: राम जानकी लीला दशहरा कमेटी टिकैतनगर की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में नाराज व्यापारियों ने सोमवार को बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया। देर शाम मौके पर पहुंचे एसडीएम सिरौलीगौसपुर व सीओ रामसनेहीघाट ने दोनों पक्षों को बुलाकर थाने पर वार्ता की है। विवादित भूमि पर किसी प्रकार का कोई कार्य न करने की बात पर सहमति हुई, तब जाकर कमेटी ने रामलीला शुरू कराने का निर्णय लिया है।

कमेटी के अध्यक्ष राजू मौर्या का आरोप था कि टिकैतनगर निवासी रामप्यारी पत्नी बद्री प्रसाद ने ग्राम सुर्रा में स्थित लगभग पांच बीघा भूमि रामलीला कमेटी में लिखी थी। जिस पर पूर्व से बने धर्मशाला आदि की देखरेख कमेटी करती चली आ रही है। वर्ष 1953 में हुई रजिस्ट्री में जमीन राजस्व अभिलेखों में कमेटी के नाम दर्ज नहीं हो सकी थी लेकिन रजिस्ट्री के अभिलेख कमेटी के पास सुरक्षित हैं। कमेटी की इस भूमि पर ग्राम सुर्रा के लोगों की ओर से अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। रविवार को विवादित भूमि पर ग्रामसभा सुर्रा के लोगों ने फिर से कार्य शुरू करा दिया था। इसको लेकर नाराज कमेटी के लोगों ने बीच में ही लीला का मंचन रोककर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। सोमवार को इसी विवाद के चलते नगर के सभी व्यापारियों ने दुकानें बंद कर रामलीला पंडाल पर प्रदर्शन किया। देर शाम तक स्थानीय लोग रामलीला पंडाल में बैठे रहे। शाम को मौके पर पहुंचे एसडीएम सिरौलीगौसपुर राम नारायण यादव व सीओ रामसनेहीघाट पवन गौतम ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता करा दिया। एसडीएम ने बताया कि मामले में मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय जिसके पक्ष में आदेश करेगा उसका मालिकाना हक होगा।

chat bot
आपका साथी