सपा नेता व उनके साथियों पर हमला, लूटपाट

संवादसूत्र बाराबंकी अपने भाई व मित्र के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे सपा नेता की कार को ओवरटेक कर बदमाशों ने रोक लिया और उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने 60 हजार की नकदी सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया। एक बदमाश को सपा नेता ने पहचान लिया तो बदमाशों ने तमंचा लेकर उन्हें दौड़ा लिया। पीड़ित ने रात में ही स्थानीय थाने पर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 11:38 PM (IST)
सपा नेता व उनके साथियों पर हमला, लूटपाट
सपा नेता व उनके साथियों पर हमला, लूटपाट

बाराबंकी : अपने भाई व मित्र के साथ वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे सपा नेता की कार को ओवरटेक कर बदमाशों ने रोक लिया और उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने 60 हजार की नकदी, सोने की चेन और मोबाइल लूट लिया।

कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला कानूनगोयान निवासी पूर्व सभासद व सपा के जिला उपाध्यक्ष प्रद्युमन यादव उर्फ पौवा 15 मई की रात अपने बड़े भाई संजीव और मित्र विकास वर्मा के साथ बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम करोरा निवासी रिश्तेदार मनीष यादव के यहां विवाह समारोह में गए थे। प्रद्युमन का आरोप है कि रात करीब 10:30 बजे वह लोग कार से वापस लौट रहे थे। तभी सिरौली गौसपुर तहसील के सामने एक कार ने ओवरटेक कर उनको रोक लिया। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते कार सवार करीब आधा दर्जन बदमाशों ने उन पर धावा बोल दिया। हमले में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रद्युमन ने बताया कि हमलावरों में उन्होंने एक युवक को जैदपुर निवासी अपने पूर्व चालक नंदकिशोर के रूप में पहचान कर उसे आवाज दी तो सारे बदमाशों ने असलहा निकाल लिया। किसी प्रकार तीनों ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि हमलावरों ने सपा नेता से 60 हजार रुपये की नकदी व मोबाइल और उनके मित्र से करीब एक लाख कीमत की सोने की चेन खींच ली। पीड़ितों ने थाने में शिकायत की पर कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी से मामले की शिकायत की। एसपी ने बदोसराय पुलिस को मामले की जांच कर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी