नौनिहालों से नाइंसाफी नहीं होगी बर्दाश्त

बाराबंकी : बीएसए विनय कुमार के तबादले के बाद नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी ¨सह ने क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 12:24 AM (IST)
नौनिहालों से नाइंसाफी नहीं होगी बर्दाश्त
नौनिहालों से नाइंसाफी नहीं होगी बर्दाश्त

बाराबंकी : बीएसए विनय कुमार के तबादले के बाद नवागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी ¨सह ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने साफ तौर पर स्पष्ट कर दिया कि बच्चों के साथ नाइंसाफी नहीं चलेगी। शिक्षकों को स्कूल जाना ही पड़ेगा।

लखनऊ के सबसे निकटतम जिले में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त है। यहां अधिकांश शिक्षक स्कूल नहीं जाते हैं, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ सीधे खिलवाड़ हो रहा है। कार्यभार संभालने के बाद बीएसए वीपी ¨सह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह रहेगी कि चाहे कितना भी प्रभावशाली शिक्षक क्यों न हो लेकिन उसे विद्यालय जाना जरूर पड़ेगा। शिक्षक संगठन के लोगों पर खास नजर रहेगी। नौनिहालों के साथ खिलवाड़ करने वाले कतई नहीं छोड़े जाएंगे। बच्चों की गुणवत्ता हर महीने चेक की जाएगी, निरीक्षण लगातार होते रहेंगे। बच्चों को जो सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई हैं, उन्हें 15 दिनों के अंदर करा दी जाएंगी। इनसेट : शिक्षक संघ ने किया स्वागत

बीएसए विष्णु प्रताप ¨सह का स्वागत राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधियों ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रकाश मिश्र, महामंत्री संतोष वर्मा, पवन शंकर दीक्षित, शशिभूषण आदि मौजूद रहे।

नए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी

बाराबंकी : लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बीके द्विवेदी के पास बाराबंकी का अतिरिक्त कार्यभार था। अब अतिरिक्त कार्यभार वापस ले लिया गया है, जिले के नए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सोन कुमार ने चार्ज ले लिया, कर्मचारियों ने स्वागत किया। शिक्षणेत्तर कर्मचारी एसोसिएशन मदरसा अरबिया के प्रांतीय अध्यक्ष हसीब अहमद, विकास भवन कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा खान, मोहम्मद अनवर अंसारी, सगीर नूरी आदि मिले।

chat bot
आपका साथी