सह फसली खेती से दोगुनी कर सकते हैं आय

युवा किसानों ने अधिकारियों को पढ़ाया उन्नतशील खेती का पाठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 12:33 AM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 06:09 AM (IST)
सह फसली खेती से दोगुनी कर सकते हैं आय
सह फसली खेती से दोगुनी कर सकते हैं आय

सतरिख (बाराबंकी): हरख ब्लॉक के लक्ष्मणपुर गांव में बुधवार को उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों से नाबार्ड के अधिकारियों का दल पहुंचा। यहां किसान कुलदीप व नीरज पटेल ने उन्हें ड्रिप सिस्टम से सिचाई करने, जैविक खाद और सह फसली खेती को आय दोगुनी करने का माध्यम बताया। साथ ही अधिकारियों को अपनी शिमला मिर्च, मटर, आलू की खेती भी दिखाई।

होशियारपुर पंजाब से डीसीएम जेएस बिद्रा, बैंगलोर से नाबार्ड के जूनियर मैनेजर अपर्णा अतुल, कविता शशिधर, यमुना पाई, भुवनेश्वर से विश्व भुवन मोहंती, लक्ष्मण सोम, चंडीगढ़ से अजित सिंह, अभिमन्यु मलिक, जगदीश परिहार, अमित गर्ग, चेन्नई से कुप्पू स्वामी, राजेश्वरम, एस जयश्री, गंगटोक से रूपेन, हैदराबाद से एन सत्यनारायण, जयपुर से एमएल मीना, रायपुर से तपन कुमार सेठी, पुणे से आरजी चौधरी, लखनऊ अभिषेक श्रीवास्तव, अनुज कुमार सिंह तथा गाजियाबाद से डीसीएम नाबार्ड सीके गौतम सहित नाबार्ड के अन्य अधिकारी शामिल रहे। अफसरों ने कहा कि बाराबंकी का केला, टमाटर, आलू तथा शिमला मिर्च अपनी अलग पहचान बना चुका है।

chat bot
आपका साथी