मध्याह्न भोजन बनाते समय समय गैस में लगी आग, रसोइया झुलसी

-स्कूल में मची भगदड़ शो पीस बना रहा अग्निशमन यंत्र -रसोइया मामूली रूप से झुलसी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 12:25 AM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 12:25 AM (IST)
मध्याह्न भोजन बनाते समय समय गैस में लगी आग, रसोइया झुलसी
मध्याह्न भोजन बनाते समय समय गैस में लगी आग, रसोइया झुलसी

मध्याह्न भोजन बनाते समय समय गैस में लगी आग, रसोइया झुलसी

बाराबंकी : विद्यालय में मध्याह्न (मिड-डे मील) बनाते समय गैस सिलिंडर में आग लग गई। आग लगने से स्कूल में भगदड़ मच गई। मौके पर अग्निशमन यंत्र भी शोपीस ही साबित हुए। दमकल ने सिलिंडर में लगी आग बुझाई। हादसे में एक रसोइया मामूली रूप से झुलस गई। कंपोजिट विद्यालय गौरी में बुधवार को मेन्यू के अनुसार रसोइया रामरानी, राजकुमारी व फूलमती तहरी बनाने का इंतजाम कर रहीं थीं। रसोइया रामरानी का कहना है कि माचिस लगाते ही सिलिंडर में आग लग गई। आग से रामरानी का पैर व हाथ मामूली रूप से झुलस गए। आग लगने की सूचना पर एकत्रित ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में रखे अग्निशमन सिलिंडर मौके पर नहीं चले। बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास भी नाकाम रहा। प्रधानाध्यापक संतोष आनंद सिंह की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने सिलिंडर में लगी आग बुझाई। आग लगने से स्कूल आए 50 बच्चे बिना भोजन के ही घर चले गए। प्रधान अध्यापक संतोष आनंद सिंह का कहना है कि रेग्यूलेटर के पास से गैस लीक होने से आग लग गई थी। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बच्चों को दूध दिया गया है। अग्निशमन सिलिंडर 2023 तक वैलिड हैं।

chat bot
आपका साथी