नहरों में नहीं पानी, पं¨पग सेट के भरोसे किसान

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज की नहरों में रबी फसलों की बुआई के समय पानी नहीं हैं। ज्यादात

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 12:29 AM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 12:29 AM (IST)
नहरों में नहीं पानी, पं¨पग सेट के भरोसे किसान
नहरों में नहीं पानी, पं¨पग सेट के भरोसे किसान

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज की नहरों में रबी फसलों की बुआई के समय पानी नहीं हैं। ज्यादातर नहरें सिल्ट से पटी हुई हैं और उनमें घास और झाड़ियां उगी हुई हैं। इस कारण जब नहर में पानी छोड़ा भी जाता है तो टेल तक पानी नहीं पहुंचता है। किसानों को पं¨पग सेट से खेता ं को पलेवा करना पड़ रहा है।

पानी की कहानी, किसानों की जुबानी

छेदानगर के प्रधान वीरेंद्र ¨सह वर्मा, बाबूलाल मकुंदी दरामनगर के किसान रूपलाल वर्मा, बहोरी लाल, मनोज कुमार, ¨बदेश वर्मा, ¨रकू वर्मा का कहना है कि माइनर में पानी न आने से पं¨पग सेट से पलेवा किया गया। तीरगांव के कृषक मुन्ना आशीष पांडे व टिकरा रामू शाह ने बताया कि फसलों को जरूरत पर पानी कभी नहीं मिलता है। देवा ब्लॉक के उमरी गांव निवासी किसान हीरालाल यादव, वासुदेवा यादव, करौंदा निवासी विश्वनाथ यादव आदि किसानों का कहना है कि माइनर में पानी नहीं आ रहा है। वहीं सनद कुमार, रामकिशोर यादव, हीरालाल यादव, विजय कुमार, राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि गदिया रजबहा में पानी नहीं आने से फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है।

------------------------हरख व देवा ब्लॉक क्षेत्र के रजबहा व माइनरों की सफाई बजट के सापेक्ष कराई जा रही है। 25 नवंबर तक नहरों की सफाई पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।''

सुप्रभात ¨सह, अधिशाषी अभियंता ¨सचाई बाराबंकी फैक्ट फाइल

-रजबहा व नहरों की लंबाई करीब एक हजार किलोमीटर

-करीब 20 हजार हेक्टेयर भूमि की ¨सचाई का लक्ष्य है।

-क्षेत्र में प्रतापगंज, नवाबगंज, रसौली और बरौली रजबहा, गदिया, तेजवापुर, भानमऊ, आदमपुर भटपुरा, सराय सरसंडा, इब्राहिमाबाद, सतरिख, चंदौली, बोजा, बलछत, सराय अकबराबाद, मलूकपुर, रजाकपुर, गदिया, मखदूमपुर, मीरपुरवा, झांझरा सहित करीब दो-दर्जन छोटी बड़ी नहरें हैं।

chat bot
आपका साथी