सीडीपीओ लिखेंगी पोषण वाटिका पर सफल स्टोरी

सीडीपीओ लिखेंगी पोषण वाटिका पर सफल स्टोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:08 AM (IST)
सीडीपीओ लिखेंगी पोषण वाटिका पर सफल स्टोरी
सीडीपीओ लिखेंगी पोषण वाटिका पर सफल स्टोरी

बाराबंकी : जिलाधिकारी ने जिले में हो रहे सुपोषित बच्चों और कुपोषित नौनिहालों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पोषण वाटिका पर दो-दो सफल स्टोरी लिखने का निर्देश दिया। यह स्टोरी बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) लिखेंगी।

कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कन्वर्जेंस की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुपोषित ग्राम की स्थिति, कुपोषित बच्चों के परिवारों को शौचालय, जॉबकार्ड एवं राशनकार्ड की उपलब्धता की समीक्षा की। साथ ही सुपोषण माह की उपलब्धियां, गर्भवती माताओं में सात से कम हीमोग्लोबिन की सूची तथा इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण, पोषण वाटिका की प्रगति, स्कूल जाने वाली किशोरियों को आयरन का वितरण की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्र बन रहे उन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्य को जल्द पूर्ण कराकर सौंप दिए जाए। बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी सीडीपीओ पोषण वाटिका के तहत सक्सेज स्टोरी लिखकर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश कुमार को उपलब्ध कराएं। किशोरियों को आयरन की गोलियां तथा किशोरियों को स्कूलों में स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी