नौ गिरोह के 35 बदमाशों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

आरोपितों की संपत्ति चिह्नित कर की जाएगी कुर्क 60 लोगों पर पूर्व में की जा चुकी है कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 May 2022 12:44 AM (IST) Updated:Fri, 20 May 2022 12:44 AM (IST)
नौ गिरोह के 35 बदमाशों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई
नौ गिरोह के 35 बदमाशों पर होगी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई

बाराबंकी : सामूहिक दुष्कर्म, लूट, चोरी व तस्करी जैसे अपराधों का गिरोह बनाकर वारदात करने वालों पर पुलिस का शिकंजा और बढ़ा है। पुलिस ने 35 और अपराधियों को सूचीबद्ध किया है। यह सभी अलग-अलग नौ गिरोह में मिलकर अपराध करते हैं। जल्द ही इन अपराधियों पर पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। इसके बाद आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब तक 60 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखा जा चुका है और कई करोड़ की संपत्ति भी कुर्क की जा चुकी है। अगले चरण में 35 अपराधियों को चिह्नित किया गया है जो सामूहिक दुष्कर्म, लूट, चोरी, तस्करी जैसे अपराधों में लिप्त है और गिरोह बनाकर अपराध करते हैं। इन 35 लोगों के नौ गिरोह है। जल्द ही इन पर क्रमवार गैंगस्टर का मुकदमा लिखा जाएगा। इसके साथ ही उनकी संपत्ति चिह्नित कर कुर्क करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

जांच में फर्जी मिली शिकायत, एफआइआर के आदेश

बाराबंकी : प्रधानमंत्री आवास दिलाए जाने के नाम पर वसूली का आरोप लगाने वालों के विरुद्ध अब रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। डीएम डा. आदर्श सिंह ने इसका आदेश दिया है।

राजरानी, ज्योति, विजय कुमार, मिश्री लाल, मो. इस्तियाक, सन्नो, फातिमा, जाहिदा, नफीज, कैसरजहां व शकील सहित 29 लोगों ने मुख्यमंत्री से सात मई को शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि पीएम आवास शहरी की दूसरी किस्त जारी करने के लिए 20-20 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं।

डीएम ने तत्काल ईओ नवाबगंज पवन कुमार और पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी की संयुक्त जांच टीम गठित की थी। जांच में पाया गया कि जिन व्यक्तियों के नाम से शिकायत हुई है, उन्होंने शिकायत नहीं की थी। जबकि इनका नाम अभी डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में है, लेकिन अभी शासन से पास नहीं हुई।

जांच में कुछ ऐसे लाभार्थी निकले, जो गांव के थे, लेकिन दूसरी किस्त शहर में मांग रहे थे। जांच में यह भी पता चला कि नगर के मुहल्ला सत्यप्रेमीनगर के फरीद बाबा और साहिद ने फर्जी तरीके से लोगों को गुमराह कर सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से फर्जी शिकायत कराई जा रही थी। दो महिलाओं से चार हजार रुपये लेकर पीएम आवास दिलाने के नाम पर अंगूठा लगवाकर शिकायत की थी। इसमें बनवा की संतोष कुमारी और अहिरनपुरवा मोहल्ला कटरा की राजरानी शामिल हैं। जांच रिपोर्ट देखकर डीएम ने एफआइआर के निर्देश दिए हैं। मुकदमा लिखाने के लिए पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी और शिकायतकर्ता संतोष कुमारी, राजरानी ने नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार और अधिकारियों को बदनाम करने की साजिश थी, एफआइआर के लिए तहरीर दी गई है।

chat bot
आपका साथी