निजी विद्यालयों से होड़ लेने को तैयार परिषदीय विद्यालय

परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तरह बनाने को लेकर सरकार संकल्पित है। कायाकल्प के माध्यम से रंग रोगन दिव्यांग शौचालय सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम तेजी से हो रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:57 PM (IST)
निजी विद्यालयों से होड़ लेने को तैयार परिषदीय विद्यालय
निजी विद्यालयों से होड़ लेने को तैयार परिषदीय विद्यालय

बाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों को निजी विद्यालयों की तरह बनाने को लेकर सरकार संकल्पित है। कायाकल्प के माध्यम से रंग रोगन, दिव्यांग शौचालय सहित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम तेजी से हो रहा है। इसके चलते परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालयों से होड़ लेने को तैयार हैं। यह बातें हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय दहिला में कायाकल्प का कार्य पूर्ण होने पर उद्धाटन के दौरान कही। खंड शिक्षा अधिकारी संजय शुक्ल ने कायाकल्प के सभी चौदह बिदुओं को पूर्ण करने वाले प्रधानाध्यापकों व कायाकल्प में सहयोग करने वाले प्रधान व सचिवों की प्रशंसा की। फरवरी माह में आयोजित की गई आत्म दक्षता परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया। परीक्षा में शामिल सभी छात्रों को अंकपत्र वितरित किए गए। इस मौके पर रामजी वर्मा, सुनील, शिवसागर सिंह, हेमंत यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी