अब मेयो में आसानी से होगी कोरोना की जांच

अब शासन से निर्धारित दरों पर यहां पर कोरोना की जांच की जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट पीपीई किट सहित करीब ढाई सौ रुपये लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 Aug 2020 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 31 Aug 2020 11:08 PM (IST)
अब मेयो में आसानी से होगी कोरोना की जांच
अब मेयो में आसानी से होगी कोरोना की जांच

बाराबंकी : सफेदाबाद स्थित मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में कोरोना जांच की लैब का सोमवार को शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन निजी लैब के साथ 10 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लगे बायोसेफ्टी लैब का भी ऑनलाइन शुभारंभ किया।

डायरेक्टर राहुल सिंह ने बताया कि अब शासन से निर्धारित दरों पर यहां पर कोरोना की जांच की जाएगी। आरटीपीसीआर टेस्ट पीपीई किट सहित करीब ढाई सौ रुपये लिया जाएगा। घर पर भी इस टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी। इस सुविधा के लिए कलेक्शन चार्ज अलग से एक हजार रुपये देना होगा। एंटीजन टेस्ट के लिए 600 रुपये देने होंगे। सैंपल लेने का कार्य मंगलवार से विधिवत शुरू हो जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह, नवागत सीएमओ डॉ. वीकेएस चौहान, डॉ. रमेश चंद्र, डॉ. जेके दास, डॉ. संजीत सहाय, डॉ. चेताली, डॉ. अर्जुन मैत्रा, फाइलेरिया निरीक्षक केके गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी