बच्चों को बैगलेस बनाएगी दीवारें पर अंकित पाठ्य सामग्री

रामनगर के सिरकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल में दीवारोंपर जरूरी जानकारी दर्ज की गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 11:26 PM (IST)
बच्चों को बैगलेस बनाएगी दीवारें पर अंकित पाठ्य सामग्री
बच्चों को बैगलेस बनाएगी दीवारें पर अंकित पाठ्य सामग्री

राघवेंद्र मिश्र, सूरतगंज, बाराबंकी रामनगर के सिरकौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की दीवारें भी पाठ पढ़ा रही हैं। दीवारों पर अंकित पाठ्य सामग्री न सिर्फ विद्यालय के परिवेश को आकर्षक बना रही हैं, बल्कि बच्चों को बैगलेस बनाने की दिशा में अहम होंगी।

स्कूल की दीवारों पर प्रकृति में कार्बन-चक्र का महत्व, पेड़ से लाभ, हिदी में लिखे महीनों के नाम, सभी राष्ट्रीय प्रतीकों की जानकारी, मच्छर जनित बीमारियों से कैसे बचें, सौर मंडल, नशा न करने, स्वच्छता आदि विषयों को उकेरा गया है। स्कूल के बच्चों को स्वच्छता, पर्यावरण, स्वास्थ्य सहित सभी दूसरे विषयों की जानकारी बिना शिक्षकों की मदद से मिल रही है। विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिए बेंच, रंगीन प्रकाश व्यवस्था होने के साथ ही कंप्यूटर, प्रोजेक्टर, टीवी की व्यवस्था भी है। जल्द ही इन्वर्टर और वातानुकूलित कक्षा की भी व्यवस्था भी विवेक मिश्रा करवाने के प्रयास में है। परिसर में दो फव्वारा, हरे भरे पेड़ पौधे, झूले, स्लाइडर भी यहां के बच्चों के साथ अभिभावकों को स्वयं की ओर आकर्षित करता है। कक्ष के अनुरूप किताबों के पाठ, कहानियां, कविताएं आदि अक्षरों के साथ हिदी, गणित, अंग्रेजी के प्रत्येक चित्र इन दीवारों पर दिख रहे हैं। ------------------- कोविड-19 की छुट्टी व विद्यालय के कायाकल्प में स्कूल की दीवारों पर इस तरह के जागरूक करने वाले चित्र उकेरे गए हैं। इससे बच्चों को सीखने में आसानी होती है। मौजूदा समय में चित्रों के माध्यम से बच्चे तेजी से चीजों को समझते व सीखते हैं। इससे बच्चों के बैग का भार भी कम होगा। -विवेक मिश्रा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सिकरौली।

chat bot
आपका साथी