बूथ पर वोट पोल कराएं कार्यकर्ता : बघेल

जागरण संवाददाता बाराबंकी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर शाम कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया के ओबरी स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के संबंध में टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर मुस्तैदी के साथ रहकर वोट पोल कराएं। छत्तीसगढ़ की तरह 25 सौ रुपये क्विटल धान व गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदने की व्यवस्था कराने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Apr 2019 12:28 AM (IST) Updated:Tue, 30 Apr 2019 12:28 AM (IST)
बूथ पर वोट पोल कराएं कार्यकर्ता : बघेल
बूथ पर वोट पोल कराएं कार्यकर्ता : बघेल

बाराबंकी : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देर शाम कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य डॉ. पीएल पुनिया के ओबरी स्थित आवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित कराने के लिए गुरुमंत्र दिया। कहा, बूथ पर मुस्तैदी के साथ रहकर वोट पोल कराएं। छत्तीसगढ़ की तरह 25 सौ रुपये क्विटल धान व गेहूं सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीदने की व्यवस्था कराने, किसानों का कर्ज माफ करने, गरीब परिवार को 72 हजार रुपये देने, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण सहित घोषणा पत्र में लिखी बातों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के शासन परेशान हो चुकी है। कांग्रेस को हर जगह समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमरनाथ मिश्र, आरिफ, विजय पाल गौतम, छोटेलाल चौरसिया, राजेंद्र वर्मा, संजीव मिश्र, आदर्श पटेल आदि मौजूद रहे।

कांग्रेस जिला प्रवक्ता सरजू शर्मा ने बताया कि 30 अप्रैल को भूपेश बघेल हरख में दोपहर 12 बजे व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर की जैदपुर में दो बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

chat bot
आपका साथी