सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.56 लाख ठगे

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.56 लाख ठगे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 12:06 AM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 12:06 AM (IST)
सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.56 लाख ठगे
सरकारी नौकरी का झांसा देकर 1.56 लाख ठगे

बाराबंकी : रेलवे विभाग में नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति ने दो युवकों से 1.56 लाख रुपये ठग लिए। दो साल तक न नौकरी मिली न ही रुपये वापस हुए। अब जालसाज दोनों युवकों को धमकी दे रहा है। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। कोठी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

कोठी थाना क्षेत्र के ख्वाजापुर मजरे सैदनपुर निवासी मनीराम व इनायतपुर मजरे सादुल्लापुर निवासी प्रदीप कुमार का आरोप है कि करीब दो वर्ष पूर्व धौराहरा गांव निवासी अरविद कुमार से उन लोगों की मुलाकात हुई थी। अरविद ने रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मनीराम से 70 हजार और तथा प्रदीप कुमार से 86 हजार रुपये लिए थे। दोनों कई दिनों तक अगले माह तक नौकरी दिलाने का आश्वासन देते देते दो साल से अधिक समय बिता दिया। नौकरी न मिलने पर पीड़ितों ने अपने रुपये वापस मांगना शुरू किया तो आरोपित अभद्रता पर उतारू हो गया। यही नहीं उसे धमका कर भगा दिया। शनिवार को दोनों पीड़ित ने कोठी पुलिस से मामले की शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच करा कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी