नकल करते मिले बच्चे, 40 फीसद ने परीक्षाएं छोड़ी

कऑन द स्पॉट चित्र-16बीआरके-1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 12:03 AM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:00 AM (IST)
नकल करते मिले बच्चे, 40 फीसद ने परीक्षाएं छोड़ी
नकल करते मिले बच्चे, 40 फीसद ने परीक्षाएं छोड़ी

बाराबंकी : परिषदीय विद्यालयों में अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बुधवार को जागरण टीम ने परीक्षाओं की हकीकत देखी तो ज्यादातर बच्चे पुस्तक से नकल करके परीक्षा देते मिले। अव्यवस्थाएं मिलीं, लगभग 40 फीसद से अधिक बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। चर्चा है कि ऐसा जिम्मेदारों के मॉनीटरिग बंद कर देने के चलते हुआ है। दरियाबाद : प्राथमिक विद्यालय जेठौती राजपूतान में छात्र-छात्राएं अंग्रेजी का पेपर दे रहे थे। किताब से नकल कर यहां पर परीक्षाएं होती मिलीं। बच्चे ग्रुप में बैठ हुए थे।

हथौंधा : बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लालपुर में कुल छात्र 172 में 160 ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय किठूरी 156

से 69 बच्चों ने परीक्षा दी।

गणेशपुर : रामनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लोहटी पसई में 76 में 62 बच्चे परीक्षा देते मिले। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोबराहा में 68 बच्चों के सापेक्ष में 55 परीक्षा दे रहे हैं।

बेलहरा : कस्बे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को अंग्रेजी की परीक्षा में 315 पंजीकृत छात्रों में 239 छात्रों ने परीक्षा दी।

रामसनेहीघाट : बनीकोडर के भेंदुआ ब्रह्मनान में 112 में से 55 बच्चों ने परीक्षा दी। प्राथमिक विद्यालय भेंदुवा बहरेला में कुल अंकित 107 में से 50 बच्चों ने परीक्षा दी।

सूरतगंज: उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुरखाला में 199 में से 169 परीक्षा दी। उच्च प्राथमिक विद्यालय नदऊपारा में 31 बच्चों में 27 बच्चों मौजूद मिले।

त्रिवेदीगंज : प्राथमिक विद्यालय जगतखेड़ा में कुल नामांकित 35 बच्चों में से 31 बच्चे ही अंग्रेजी विषय की परीक्षा देने आए। विद्यालय के चारों तरफ कटीली झाड़ियां उगी हैं। शौचालय के साथ गंदगी भी मिली।

सुबेहा : पूर्व माध्यमिक विद्यालय कमेला में छात्र-छात्राओं ने प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा 319 छात्र में से 275 छात्रों ने परीक्षा दी।

रामनगर : पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामनगर में 148 में से 115 छात्र, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 202 में से 182 बालिका, प्राथमिक विद्यालय रामनगर में 130 में मात्र 68 बच्चे परीक्षा दे रहे थे।

chat bot
आपका साथी