आधुनिक कलेवर में नजर आएगा बाराबंकी रेलवे स्टेशन

डीआरएम के निरीक्षण के बाद रेलवे के अधिकारियों से मांगा गया मास्टर प्लानआधुनिक आरक्षण केंद्र व एटीएम की भी मिलेगी सुविधा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 12:01 AM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 12:01 AM (IST)
आधुनिक कलेवर में नजर आएगा बाराबंकी रेलवे स्टेशन
आधुनिक कलेवर में नजर आएगा बाराबंकी रेलवे स्टेशन

वी. राजा, बाराबंकी: प्रदेश की राजधानी से सटे बाराबंकी रेलवे स्टेशन अब आधुनिक कलेवर में नजर आएगा। रंग रोगन के साथ उच्च तकनीकि के कैमरे भी अब रेलवे स्टेशन पर लगवाए जाएंगे। आरक्षण काउंटर से लेकर टिकट काउंटर का भी आधुनिकीकरण किया जाएगा। उत्तर रेलवे के डीआरएम के निरीक्षण के बाद मास्टर प्लान स्थानीय रेलवे प्रशासन से मांगा गया है। आधुनिक आरक्षण केंद्र के साथ एटीएम की भी मिल सकती है सुविधा: आधुनिक आरक्षण केंद्र में नए कंप्यूटर, वातानुकूलित की बेहतर सुविधा, नया फर्नीचर लगाया जाएगा। रेल यात्रियों के लिए पूछतांछ केंद्र भी बेहतर बनाया जाएगा। इसके साथ जो प्रस्ताव बनाया गया है उसमें रेलयात्रियों के लिए प्लेटफार्म पर ही एटीएम की सुविधा भी उपलब्ध होगी। प्लेटफार्म नंबर एक या प्लेटफार्म नंबर दो एटीएम लगाया जाएगा। एटीएम लगाने के लिए जगह की तलाश पूरी की जा चुकी है। एटीएम लगने से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को धनराशि निकालने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा, स्टेशन पर ही रेलयात्री एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे। उच्च तकनीकि के कैमरे भी लगेंगे। 200 से 300 के करीब नित्य होता है आरक्षण: रेलवे स्टेशन पर करीब 125 ट्रेनों का आवागमन होता है। इसके अलावा 10 से 12 हजार के करीब दैनिक यात्री ट्रेन से सफर प्रतिदिन करते हैं। वहीं पर मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर 200 से करीब 300 के यात्री आरक्षण कराने आते हैं। यहां से प्रतिदिन दिल्ली, मुंबई, जम्मू, गुजरात, मथुरा, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, नागरपुर, नैनीताल व अन्य जगहों के लिए यात्री आरक्षण कराने आते हैं। इनसेट: रेलवे स्टेशन को बेहतर कराया जा रहा है। आधुनिक कलेवर के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश प्राप्त हुए है। आधुनिक आरक्षण केंद्र बनने के बाद निश्चित ही रेलयात्रियों को बेहतर लगेगा। वीके शुक्ला, स्टेशन अधीक्षक, बाराबंकी।

chat bot
आपका साथी