Barabanki: नशे पर नहीं लग रहा अंकुश, गर्ल्स हास्टल में नशेड़ी डाक्टर ने गार्ड को पीटा, छात्र की हो चुकी है मौत

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रही एक जूनियर महिला डाक्टर ने सुरक्षाकर्मी को पीट डाला। देवा थाना के ग्राम रेंदुआ पल्हरी मजरे मुरादाबाद में रहने वाले सुनील कुमार की पत्नी मेनका निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से गदिया स्थित मेयो मेडिकल कालेज में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं।

By Nirankar JaiswalEdited By: Publish:Sun, 02 Oct 2022 01:44 AM (IST) Updated:Sun, 02 Oct 2022 04:53 AM (IST)
Barabanki: नशे पर नहीं लग रहा अंकुश, गर्ल्स हास्टल में नशेड़ी डाक्टर ने गार्ड को पीटा, छात्र की हो चुकी है मौत
मारपीट, धमकी व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज।

बाराबंकी, जागरण संवाददाता। मेयो मेडिकल कालेज के छात्र-छात्राएं नशा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक छात्र की मौत के बाद भी नशा पर अंकुश नहीं लग सका है। नशे की सामग्री सप्लाई करने वाले तमाम आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकिन कालेज परिसर में स्थित हास्टल में नशे की सामग्री पहुंचना कहीं न कहीं कालेज के प्रबंध तंत्र को कटघरे में खड़ा करता है। हास्टल में अब एक जूनियर डाक्टर के नशा करने का मामला प्रकाश में आया है।

एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रही एक जूनियर महिला डाक्टर ने सुरक्षाकर्मी को पीट डाला। देवा थाना के ग्राम रेंदुआ पल्हरी मजरे मुरादाबाद में रहने वाले सुनील कुमार की पत्नी मेनका निजी सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से गदिया स्थित मेयो मेडिकल कालेज में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत हैं। 

नशा करने से मना करने पर पीटा

मेनका का आरोप है कि 24 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे वह ड्यूटी कर रही थी। तभी हास्टल में रहने वाली छात्रा सोनाली सिंह जो एमबीबीएस कर चुकी है और बतौर जूनियर डाक्टर इंटर्नशिप कर रही है। नशा कर रही थी। मेनका ने उसे रोका तो जूनियर डाक्टर ने सुरक्षाकर्मी को जाति सूचक गालियां दी और उसे पीटने लगी। 

फोन छीनकर डिलीट किया डाटा

जब मेनका ने छात्रा की फोटो खींचनी चाही तो उसने मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर दिया। इसकी जानकारी मेनका ने अपने सुपरवाइजर और कालेज प्रशासन को दी। इसके बाद मामले की तहरीर पुलिस को दी। 

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने 30 सितंबर को मामले में छात्रा पर मारपीट, धमकी व अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा है। नगर कोतवाल संजय मौर्या ने बताया कि मुकदमा लिखा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी