आयरन ब्रिज के गाडर चोरी का राजफाश, चार गिरफ्तार

हरदोई : माधौगंज व बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई रेलवे के गाडर चोरी का खुलासा करते हुए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:50 PM (IST)
आयरन ब्रिज के गाडर चोरी का राजफाश, चार गिरफ्तार
आयरन ब्रिज के गाडर चोरी का राजफाश, चार गिरफ्तार

हरदोई : माधौगंज व बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई रेलवे के गाडर चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस और आरपीएफ की टीम ने बरेली से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चार लाख रुपये नकद, एक ट्रक और हजारों रुपये कीमत का रेलवे का लोहा बरामद किया।

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि गत 29 दिसंबर 2017 और 8 फरवरी 2018 को रेलवे हाल्ट गौतरा व बेनीगंज के निकट रेलवे लाइन के किनारे पड़े पुराने आयरन ब्रिज के टनों गाडर चोरी हो गए थे, जिसका मुकदमा आरपीएफ बालामऊ में दर्ज कराया गया था। पुलिस व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने सिविल लाइन बरेली के डाकखाना के पीछे छापा मार कर आरोपित राजीव शर्मा पुत्र भूदेव शर्मा निवासी बुखारपुरा थाना बारादरी, ऋषिपाल पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी थाना व ग्राम बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में लोहा बरामद किया। इसके अलावा आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने शराफत अली पुत्र लाला निवासी हटवागासी थाना कोतवाली देहात और राकेश निवासी मुरार नगर संडीला हरदोई को भी गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी