आरोपितों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश

त्रिवेदीगंज : जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बावजूद आरोपितों पर कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 12:15 AM (IST)
आरोपितों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश
आरोपितों पर कार्रवाई न होने से आक्रोश

त्रिवेदीगंज : जांच में अनियमितता की पुष्टि होने के बावजूद आरोपितों पर कार्रवाई न किए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्राम देवगरपुर मजरे सहावर निवासी जगत बहादुर ¨सह, अखिलेश ¨सह व ग्राम चिलूला मजरे सहावर निवासी मनोज कुमार ने देवगरपुर पक्की सड़क से माइनर तक, राममनोहर के घर से जगन्नाथ के घर तक, चिलूला में रामलाल के घर से सियाराम के घर तक व रामदास के घर से पक्की सड़क तक खड़ंजे की मरम्मत में अनियमितता की शिकायत जिलाधिकारी से की थी।

शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सहायक अभियंता लोक निर्माण खंड एक वीरेंद्र ¨सह सहित चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच कराई थी। जांच टीम ने स्थलीय जानकारी नहीं है। पन में दर्शाई गई माप से कम काम का होना पाया गया था। रिपोर्ट के आधार पर प्रधान व सचिव को 15 दिन में जवाब देने का समय देते हुए नोटिस भेजी थी। शिकायत के दो माह बाद भी दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। प्रभारी खंड विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने मामले की जानकारी से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी