30 करोड़ चार लाख की धनराशि से 321 गांवों में लगेगी एबीसी लाइन

अब गांवों की जर्जर लाइनों को हटाकर लगाई जाएंगी एबीसी लाइनप्रस्ताव बनाकर पावर कारपोरेशन को भेजा गया गांवों में बिजली विभाग ने शुरू कराया सर्वे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 11:06 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 11:06 PM (IST)
30 करोड़ चार लाख की धनराशि से 321 गांवों में लगेगी एबीसी लाइन
30 करोड़ चार लाख की धनराशि से 321 गांवों में लगेगी एबीसी लाइन

वी. राजा, बाराबंकी: जिले के 321 गांवों में अब जर्जर लाइनों के कारण बिजली आपूर्ति बाधित नहीं हो सकेगी। इन लाइनों को एबीसी लाइन यानि एरियर बंच कंडक्टर में तब्दील किया जाएगा। यह सब संभव हो सकेगा एशियन डेवलपमेंट बैंक योजना से। इसका बकायदा पावर कारपोरेशन की ओर से प्रोजेक्ट बनाकर भेजा गया है। जिले में बिजली विभाग के हैं पांच डिवीजन से जुड़े 321 गांवों में 30 करोड़ चार लाख का प्रस्ताव बनाकर पॉवर कारपोरेशन को भेजा गया है। धनराशि निर्गत होते ही ही जर्जर लाइनों को एबीसी लाइनों में बदलने का कार्य शुरू हो जाएगा। सर्वे गांवों में हुआ शुरू: कहां-कहां जर्जर लाइनों में गांवों में अधिक है उसके लिए पावर कारपोरेशन की ओर से जिले के बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से सर्वे गांव-गांव में कराया जा रहा है। सर्वे पूरा करने के बाद पूरी रिपोर्ट गांवों की पॉवर कारपोरेशन को बिजली विभाग सौंपेगा। जिले में बिजली विभाग के पांच डिवीजन : जिले में बिजली विभाग के पांच डिवीजन संचालित है। बाराबंकी डिवीजन के अलावा रामसनेहीघाट, हैदरगढ़, रामनगर, फतेहपुर डिवीजन संचालित हैं। सभी डिवीजन से जुड़े ऐसे गांवों में सर्वे शुरू कराया गया है जहां पर अधिक जर्जर बिजली की लाइनें हैं। जिले के 15 ब्लाकों में शामिल गांवों में सर्वे कार्य में तेजी कर दी गई है। बंकी ब्लाक के छेदानगर, गाल्हामऊ,नानमऊ, मेंहदीपुर, असेनी, धौकलपुर, सरथरा, गदिया, भिटौलीकला, सहेलिया, नगरौरा आदि गांवों में सर्वे जर्जर लाइनों का शुरू करा दिया गया है। इनसेट जिले के 321 गांवों में सर्वे शुरू कराया गया है। एबीसी लाइन लगाने के लिए प्रस्ताव बनाकर पावर कारपोरेशन को भेज दिया गया है। सर्वे रिपोर्ट भी पूरी होते ही भेज दी जाएगी। धनराशि निर्गत होने के बाद एबीसी लाइनों को लगाने का कार्य शुरू कराया जाएगा। आरके मिश्रा, अधिशासी अभियंता, बाराबंकी डिवीजन।

chat bot
आपका साथी