मुंबई, पंजाब व गुजरात से पहुंचे 575 मजदूर

श्रावस्ती गुरुवार को इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए थर्मल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:06 AM (IST)
मुंबई, पंजाब व गुजरात से पहुंचे 575 मजदूर
मुंबई, पंजाब व गुजरात से पहुंचे 575 मजदूर

श्रावस्ती : गुरुवार को इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए थर्मल स्केनिग सेंटर पर मुंबई, पंजाब, गुजरात आदि स्थानों से बड़ी संख्या में प्रवासी लोग पहुंचे। इन सभी की थर्मल स्क्रीनिग करा कर उन्हें अपने अपने घरों में सात दिनों के लिए होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई।

थर्मल स्क्रीनिग सेंटर के प्रभारी तहसीलदार शिवध्यान पांडेय ने बताया कि अब तक यहां 575 प्रवासी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिग की गई। उन्होंने बताया कि सीधे सेंटर पर आने वाले प्रवासी लोगों को अथवा ग्राम की निगरानी समिति द्वारा भेजे गए लोगों को राशन किट भी वितरित किया गया। इनके लिए भोजन के पैकेट की भी व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि मुंबई से आए इकौना देहात के ग्राम लोहारन पुरवा के अल्ताफ ने बताया कि वह 24 लोग 84 हजार रुपये ट्रक का भाड़ा देकर आए हैं। कोई सरकारी मदद रास्ते में नहीं मिली। राज्य कर्मियों को बांटे मास्क व सैनिटाइजर

इकौना के जगतजीत इंटर कालेज में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए थर्मल स्क्रीनिग सेंटर पर कार्यरत राजस्व कर्मियों के लिए भगौती प्रसाद मिश्रा सेवा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. रमेश मिश्रा ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हेड कवर, मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स तहसीलदार इकौना शिवध्यान पांडेय को दिया। इसी प्रकार समाधान अस्पताल के प्रबंधक डॉ. सलमान ने थर्मल स्क्रीनिग सेंटर के बाहर स्टॉल लगा कर पैदल या वाहनों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को बिस्किट, नमकीन व फल देकर ठंडा पानी पिलाया गया।

chat bot
आपका साथी