धूमधाम से मनी महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

-जगह-जगह मनाई गई जयंती आयोजित हुए विविध कार्यक्रम बाराबंकी भगवान महावीर जयंती पर बड़ा जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 12:34 AM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 12:34 AM (IST)
धूमधाम से मनी महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा
धूमधाम से मनी महावीर जयंती, निकाली गई शोभायात्रा

बाराबंकी : भगवान महावीर जयंती पर बड़ा जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पूरे शहर से पीरबटावन, घंटाघर, धनोखर चौराहा, छाया चौराहा होते हुए मंदिर में संपन्न हुई। इसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत हुआ। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी धूमधाम से जयंती का आयोजन हुआ।

फतेहपुर/बेलहरा : कस्बे के भगवान पा‌र्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई। मंदिर में भगवान बाहुबली का मस्तकाभिषेक बड़ी ही धर्म प्रभावना पूर्वक किया गया। दोपहर को भगवान महावीर स्वामी रथ पर विराजमान कर गाजे-बाजे के साथ एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे के ब्लाक चौराहा, जोशी टोला, सट्टी बाजार, बेलहरा चौराहा, मुंशीगंज से महावीर मार्ग होते हुए कस्बे के जैन धर्मशाला पर समाप्त हुई। यहां भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक, शांतिधारा आदि विधिविधान पूर्वक सम्पन्न हुई। इंद्र कुमार जैन, केके जैन, विजय जैन, रिषभ जैन, प्रांषू जैन, पंकज जैन, सचिन, अनमोल आदि मौजूद रहे।

गणेशपुर : दिगंबर जैन मंदिर गणेशपुर में भगवान महावीर जयंती पर मूर्ति अभिषेक करके रथ में बने सिंहासन पर भगवान महावीर की मूर्ति को विराजमान किया। सभी जैन धर्म के लोगों ने बड़ी ही श्रद्धा भाव के साथ पूजन अर्चन कर भगवान महावीर के जयकारा लगाए। शोभायात्रा में झंडे बैनर लिखे हुए अहिसा परमो धर्म, जियो और जीने दो और घोड़े, ब्रास बैंड ढोल बाजे की धुन पर भक्त महिला, पुरुष, बच्चे नाचते गाते हुए जयंती मनाई। इस मैके पर नेम कुमार जैन, अशोक जैन, आकाश जैन, वृद्धि चंद जैन, श्रवण कुमार जैन, नवीन जैन आदि लोग रहे।

रामसनेहीघाट : महावीर जन्मोत्सव के अवसर पर महावीर भगवान मंदिर सुमेरगंज से महावीर भगवान जी की झांकी निकालकर सुमेरगंज कस्बे से होते हुए भिटरिया स्थित महावीर मंदिर से घूमकर सुमेरगंज मंदिर पर झांकी पहुंची। रास्ते में दुकानदारों ने अपने दुकान से बाहर निकल कर झांकी पर फूल चढ़ाए। प्रमुख रूप से ऋषभ जैन, आलोक जैन, पवन जैन, रमेशचंद्र जैन, हंस कुमार जैन आदि मौजूद रहे। इसके पूर्व महावीर जैन विद्यालय प्रांगण में वार्षिकोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें लघुनाटिका, जीवन का मूलमंत्र, राजस्थानी, पंजाबी गीत, कव्वाली, भर दो झोली एवं अपने अमल से, देश गीत, साईं भजन, राधाकृष्ण गीत की प्रस्तुतियों व नाटक का मंचन छात्र व छात्राओं ने किया।

chat bot
आपका साथी