चार घंटा देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन, पहुंचे 1604 श्रमिक

चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1 चित्र 14बीआरके-1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 May 2020 10:13 PM (IST) Updated:Fri, 15 May 2020 06:06 AM (IST)
चार घंटा देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन, पहुंचे 1604 श्रमिक
चार घंटा देरी से पहुंची स्पेशल ट्रेन, पहुंचे 1604 श्रमिक

बाराबंकी : जिले में विभिन्न प्रांतों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से प्रवासी श्रमिकों का आना जारी है। गुरुवार को अहमदाबाद से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1604 श्रमिक पहुंचे। इसमें 400 श्रमिक जिले के रहने वाले हैं। जबकि भावनगर गुजरात से गोरखपुर जाने वाली स्पेशल ट्रेन से 17 श्रमिक उतारे गए, जिसमें चार जिले के थे। वहीं, देर रात पुणे से करीब 1300 श्रमिकों को लेकर एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन और पहुंचेगी। श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिग कराने के बाद उन्हें बसों में बैठाया गया। अलीगढ़ डिपो की भी 54 बसों को श्रमिकों को ले जाने के लिए लगाया गया था। दोपहर सवा दो बजे अहमदाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन के आने का समय था। चार घंटा विलंब से करीब छह बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। श्रमिकों को ट्रेन से जरूर शारीरिक दूरी का ध्यान में रखते हुए उतारा गया, लेकिन परिसर में पहुंचते ही यह टूटती दिखी। ट्रेन से मैनपुरी, मुरादाबाद, बस्ती, श्रावस्ती सहित विभिन्न जिलों के श्रमिक पहुंचे। स्टेशन अधीक्षक वीके शुक्ला ने बताया ट्रेनों के आने सूचना पहले मिल गई थी। क्रमवार सभी श्रमिकों व उनके परिवारों को उतारा गया। लॉकडाउन के बाद फिर जाएंगे परदेश : मैनपुरी निवासी विश्व विजय कहते हैं कि वे अहमदाबाद में कपड़ा फैक्ट्री में कार्य करते है। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद फिर लौटेंगे। मैनपुरी निवासी श्रमिक अजीत शाक्य कहते हैं कि कपड़ा फैक्ट्री में वे कार्य करते हैं। जब वहां पर पैसा सही मिलने के कारण पुन: काम पर लौटेंगे। कौशांबी निवासी संजय शर्मा कहते हैं कि अहमदाबाद में भट्टे पर 460 रुपये प्रतिदिन का उन्हें मिलता था। दस वर्ष से वे वहीं पर कार्य कर रहे है। काम पर फिर लौटेंगे। कौशांबी निवासी दिलीप कुमार भी संजय की बात से सहमत दिखे। चंद्रा हॉस्पिटल में अमेठी का कोरोना पॉजिटिव कराया जाएगा भर्ती : सफेदाबाद के निकट स्थित कोरोना संक्रमण में बनाए गए एल-वन अस्पताल चंद्रा हॉस्पिटल में अमेठी जिले में कोरोना पॉजिटिव दो मरीजों को भर्ती कराया जाएगा। यहां पर देर रात दोनों मरीजों को लाए जाने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी