ढकौली गांव में बनेंगे सौ शौचालय

बाराबंकी : बंकी ब्लॉक की ढकौली ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए सौ शौचालयों का निर्माण क

By Edited By: Publish:Fri, 20 Jan 2017 12:26 AM (IST) Updated:Fri, 20 Jan 2017 12:26 AM (IST)
ढकौली गांव में बनेंगे सौ शौचालय
ढकौली गांव में बनेंगे सौ शौचालय

बाराबंकी : बंकी ब्लॉक की ढकौली ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाया जाएगा। इसके लिए सौ शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। गुरूवार को पंचायत सचिव ने गांव पहुंच कर निर्माण कार्य देखा।

मुख्य विकास अधिकारी ऋषिरेंद्र कुमार ने इस गांव को गोद ले रखा है। यहां स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालयों का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि सरोज मौर्या, सचिव सत्यनाम वर्मा ने गांव का भ्रमण कर कार्यों की पड़ताल की।

खुले में शौच रोकने के लिए विनोद कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, अमित कुमार की टीम बनाई गई है। टीम के सदस्य सुबह और शाम को गांव पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढाकर खेत, बाग, खलिहान में शौच जाने से रोकने की अपील कर रहे हैँ।

टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को बताया कि गांव को ओडीएफ में चुना गया है। सफलता तभी मिलेगी जब लोग शौचालयों का प्रयोग करेंगे। घरों के आसपास सफाई रखेंगे। कूड़ा निश्चित स्थान पर डालेंगे।

chat bot
आपका साथी