दिल्ली में गिने गए 14 लाख बैलेट पेपर, सात दिसंबर को होगी वापसी

दिल्ली में 14 लाख बैलेट पेपरों की गिनती की जा चुकी है। प्रतिदिन सात लाख बैलेट पेपर गिने जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:16 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:16 PM (IST)
दिल्ली में गिने गए 14 लाख बैलेट पेपर, सात दिसंबर को होगी वापसी
दिल्ली में गिने गए 14 लाख बैलेट पेपर, सात दिसंबर को होगी वापसी

बाराबंकी : दिल्ली में 14 लाख बैलेट पेपरों की गिनती की जा चुकी है। प्रतिदिन सात लाख बैलेट पेपरों की गिनती हो रही है। बाराबंकी से 25 सदस्यीय टीम तीन दिसंबर को दिल्ली पहुंच गई थी। अब छह दिसंबर तक बैलेट पेपरों की गिनती कराकर शाम को टीम जिले की ओर रवाना होगी। बैलेट पेपर सात दिसंबर को आने की उम्मीद जताई जा रही है। पंचायत चुनाव में प्रयोग होने वाले प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम सदस्यों के बैलेट पेपर दिल्ली से लाने के लिए 25 सदस्यीय टीम दो दिसंबर को रवाना हुई थी और तीन दिसंबर को टीम दिल्ली पहुंच गई थी। बैलेट पेपर लाने के लिए बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी अनिल कुमार पांडेय समेत 25 कर्मचारियों की टीम भेजी है। वहां से 92 लाख बैलेट पेपर लाए जाएंगे। दिल्ली में सात लाख बैलेट पेर प्रतिदिन गिने जा रहे हैं। टीम प्रभारी चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि ट्रक व बस से बैलेट लाए जाएंगे। इसके लिए गिनती की जा रही है। 45 चुनाव चिन्ह वाला बैलेट पेपर लाया जाएगा। पंचायत चुनाव में इस बार मतपत्र नहीं बदले नहीं गए हैं। आयोग ने जो मतपत्र छपवाए हैं उसमें बदलाव नहीं किया गया है। यानी 2015 में प्रयोग किए गए रंगों के मतपत्र इस बार भी इस्तेमाल किए जाएंगे। पंचायत चुनाव में कई रंग के मतपत्र हैं। प्रधान का मतपत्र हरा और ग्राम सदस्य का सफेद रंग है। क्षेत्र पंचायत में मतपत्र नीला और जिला पंचायत के मतपत्र गुलाबी है। रंग अलग-अलग करने का मकसद मतदाताओं जागरूक करना है, जिससे लोग आसानी से मतदान कर सकें।

chat bot
आपका साथी