लोक अदालत में 1348 वादों का हुआ निस्तारण

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 11:47 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 11:47 PM (IST)
लोक अदालत में 1348 वादों का हुआ निस्तारण

बाराबंकी: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने रविवार को दीवानी न्यायालय परिसर में मेगा लोक अदालत आयोजित की। कुल 1348 वादों का निस्तारण किया।

प्राधिकरण के सचिव सिविल जज (सीडि) डॉ. सत्यवान सिंह ने बताया कि इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के 26 वादों का निस्तारण कर 26 लाख 39 हजार 69 रुपये प्रतिकर के रूप में पीड़ित पक्षकारों को दिलाये गये। उत्तराधिकार के छह मामले निपटाकर छह लाख 71 हजार 826 रुपये के उत्तराधिकार प्रमाणपत्र जारी किये गए। फौजदारी के 1163 मुकदमे निपटाए गए जिसमें 900 मामलों में एक लाख 70 हजार 680 रुपये अर्थदण्ड तथा किशोर न्याय बोर्ड के 22 वादों में 29 हजार 300 रुपये अर्थदंड वसूल किया गया। रेवन्यू कोर्ट ने 293 दांडिक मामले निपटाए तथा तहसीलदार नवाबगंज ने राजस्व के 10 वादों का निस्तारण किया। इसके अलावा प्रीलिटिगेशन लोक अदालत में अपर सत्र न्यायाधीश एसपी नायक व सदस्य अधिवक्ता कु. रमा सिंह, रामचंद्र पांडे व कौशल किशोर त्रिपाठी तथा आरबी सिंह मौर्य व यशोदानंदन मिश्र की गठित पीठ ने बैंक के 143 मामले निपटाए जिसमें बैंक व कर्जदारों के मध्य 53 लाख 14 हजार 787 रुपये का समझौता कराकर बैंको को नौ लाख 74 हजार 852 रुपये नकद दिलाए गए तथा कर्जदारों को 20 लाख 32 हजार 991 रुपये की छूट दिलायी गई।

chat bot
आपका साथी