प्रभारी कोतवाल से भिड़ने वाले चार सिपाही निलंबित

बाराबंकी : अवैध खनन के मामले में कोतवाल प्रभारी से अभद्रता करने वाले चार सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक

By Edited By: Publish:Fri, 27 Mar 2015 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Mar 2015 11:29 PM (IST)
प्रभारी कोतवाल से भिड़ने वाले चार सिपाही निलंबित

बाराबंकी : अवैध खनन के मामले में कोतवाल प्रभारी से अभद्रता करने वाले चार सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। इस पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ को सौंपी गई है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े जाने के बाद चार सिपाहियों ने जबरन प्रभारी कोतवाल से वाहन को छोड़वाया था। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक से हुई थी।

उल्लेखनीय है कि टिकैतनगर थानाध्यक्ष प्रभारी कोतवाल उपनिरीक्षक बीडी यादव बुधवार की रात रानीमऊ गांव में सड़क पर अवैध निर्माण की सूचना पर गए थे। वापस लौटते समय सराय सैफ गांव में उन्हें बालू लादकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मिली। पुलिस ने जब वाहन चालक बिरजू निवासी बेलखरा से पूछा तो चालक ने बेअंदाज तरीके से जवाब दिया वह घाघरा से बालू की अवैध खनन कर ले जा रहा है। अवैध खनन की जानकारी पर बीडी यादव ने अपने हमराही दो सिपाही राजकुमार और सुनील को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बिठाकर थाने ले जाने की बात कही और स्वयं वह सरकारी जिप्सी से पीछे चल रहे थे। यह ट्रैक्टर-ट्रॉली जब उदईमऊ चौराहे के पास पहुंचे तो सुखीपुर चौकी पर तैनात चार सिपाही मो. परवेज, मो. कलीम, गुफरान व प्रदीप यादव ने वाहन को रोक लिया और उस पर सवार दोनों सिपाहियों से अभद्रता करते हुए नीचे उतारकर वाहन वापस करने लगे। इसी बीच पीछे से प्रभारी कोतवाल बीडी यादव वहां पहुंचे तो चारों सिपाही उनसे भी भिड़ गए। अनुशासनहीनता कर अभद्रता पर उतारू सिपाहियों की इस करतूत की शिकायत बीडी यादव ने पुलिस अधीक्षक अब्दुल हमीद और एएसपी कुलदीप नारायण को मोबाइल फोन से दी। इस मामले में एसपी चारों सिपाहियों को निलंबित कर जांच सीओ हैदरगढ़ को भेज दी है। एसपी अब्दुल हमीद ने बताया कि थानाध्यक्ष की रिपोर्ट पर चारों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और जांच हैदरगढ़ सीओ तौकीर अहमद को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी