बस से उतारकर अधिवक्ता को पीटा, लूट का आरोप

अहमदपुर (बाराबंकी) : बस पर चढ़ने और बैठने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक अधिवक्ता को बस से नीचे

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 12:07 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 12:07 AM (IST)
बस से उतारकर अधिवक्ता को पीटा, लूट का आरोप

अहमदपुर (बाराबंकी) : बस पर चढ़ने और बैठने को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक अधिवक्ता को बस से नीचे खींचकर जमकर पीटा और बस में भी तोड़फोड़ की। घायल वकील ने पांच लोगों पर पिटाई के दौरान नकदी, मोबाइल व अंगूठी लूटे जाने का आरोप लगाया है। उधर बस के परिचालक ने थाने में तहरीर देकर मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायल वकील को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है।

यह घटना सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गुलहरिया में हुई। बताते हैं कि अनुबंधित बस दरियाबाद से बाराबंकी आते समय मुहमदाबाद में सवारियों से पूरी तरह भर गयी। आगे गुलहरिया में कुछ लोगों ने बस को रुकवाकर चढ़ने का प्रयास किया तो गेट तक खड़े लोगों से हटने व भीतर जाकर बैठने को लेकर कहासुनी हो गयी। तभी आगे खड़े दरियाबाद जिले के इटौरा गांव निवासी अमित शुक्ला वकील को उन लोगों ने बस के नीचे खींच लिया और गिराकर उसकी जमकर पिटाई की और बस में तोड़फोड़ की। घटना के समय अमित के साथ सुमित शुक्ला भी मौजूद थे। घटना के बाद बस लेकर थाने पहुंचे बस परिचालक संतोष ने तहरीर देकर गुलहरिया गांव के गोलू यादव व अन्य लोगों पर मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने इस घटना में घायल वकील अमित शुक्ला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। यहां अस्पताल में भुक्तभोगी अमित ने बताया कि पिटाई के दौरान हमलावरों उसके पास से तीन हजार रुपये, मोबाइल, सोने की अंगूठी और घड़ी छीन ले गए। जिसकी तहरीर वकील ने एसपी को भेजी है। एसओ सफदरगंज जैनुद्दीन अंसारी ने बताया परिचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। उन्होंने लूट की सूचना से इंकार करते हुए कहा कि यदि ऐसी कोई घटना हुई होगी तो बयान के आधार पर धारा की बढ़ोतरी होगी और कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी