खसरा से एक बालिका की मौत

By Edited By: Publish:Fri, 29 Mar 2013 03:41 AM (IST) Updated:Fri, 29 Mar 2013 03:41 AM (IST)
खसरा से एक बालिका की मौत

संवादसूत्र, सिद्धौर (बाराबंकी): ग्राम पंचायत अरुई में खसरा के प्रकोप से एक डेढ़ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। गांव के अन्य घरों में 40 अन्य बच्चे बीमार हैं। पूरे गांव को खसरा रोग ने अपने संक्रमण में ले लिया है। अधिसंख्य घरों में बच्चे इस रोग की गिरफ्त में आ गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार बीते एक सप्ताह पूर्व खसरा संक्रमण के फैलाव की शुरुआत हुई थी। जिसकी सूचना स्थानीय पीएचसी पर दी गई थी। उसके बाद भी राहत बचाव कार्य न शुरू करवाए जाने से संक्रमण भयावह हो गया। मंगलवार की देर रात बच्ची की मौत के बाद स्थानीय चिकित्सकों की तंद्रा भंग हुई। एक चिकित्सक व एनएएम की एक टीम दूसरे दिन गांव पहुंची।

थाना कोठी क्षेत्र के ग्राम अरुई में फैली खसरा जैसी बीमारी की चपेट में शिवनैना (डेढ़) पुत्री रामअधार की मृत्यु हो गई तथा प्रियांशी (पांच), सुनीता कुमारी (10), सरिता (छह), सोनी (पांच), पिंकी (चार), सोनू (चार माह), काजल (पांच), अमन (पांच), राधेलाल (आठ), करन (एक), पिंका (एक), शिवम (पांच), राजकरन (पांच), कोमल (पांच), शिवलली (पांच), सोनी (पांच), पूनम (चार), शिवसिंह (तीन), प्रदीप (आठ), सुमित कुमार (आठ), सुनैनी (चार), चंदना (छह), पिंका (छह) पुत्री रघुनाथ, पिंका (चार) पुत्री बचई, पिंकी (चार), शांती (एक), लक्ष्मी (आठ), कंछा (आठ), अंकित (आठ), रामगोपाल (10), ननकू (आठ), निंदू (छह), शिवम (पांच), सरविंद (छह), ननकऊ (छह), सोनिया (सात), सतीश (आठ), प्रदीप (छह), काजल (सात) बीमारी से जूझ रहे हैं। पूरा अरुई गांव इस बीमारी की चपेट में है।

ग्रामवासियों की सूचना पर पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी नारेंद्र कुमार ने टीम गांव पहुंची है। टीम ने बताया कि हर घर में जाकर पीड़ित बच्चों की जांच कर दवा उपलब्ध कराई जा रही है। एएनएम महेंद्र कुमारी व आशा कार्यकर्ता की तैनाती कर बच्चों की देखभाल व दवा मुहैया कराने की हिदायत दी गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी