आज से शुरू होगा 100 बेड का कोविड एल-वन अस्पताल

जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही सिरौलीगौसपुर में बने संयुक्त चिकित्सालय को कोविड एल-वन बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बुधवार को सीएचसी एवं 100 बेड अस्पताल में सभी उपकरणों को व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 12:22 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:03 AM (IST)
आज से शुरू होगा 100 बेड का कोविड एल-वन अस्पताल
आज से शुरू होगा 100 बेड का कोविड एल-वन अस्पताल

बाराबंकी : कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामलों से निपटने के लिए सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय में बने 100 बेड के कोविड-एल वन अस्पताल को गुरुवार की रात से शुरू कर दिया जाएगा।

जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में ही सिरौलीगौसपुर में बने संयुक्त चिकित्सालय को कोविड एल-वन बनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी थीं। बुधवार को सीएचसी एवं 100 बेड अस्पताल में सभी उपकरणों को व्यवस्थित करने का कार्य चल रहा था। गुरुवार की रात 10 बजे से इसे शुरू करने की योजना बनी है, जिसमें कोरोना वायरस के मरीज भर्ती होने शुरू हो जाएंगे। यहां की इमरजेंसी की सेवाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदोसराय तथा प्रसव के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महमूदाबाद मे शिफ्ट कर दी गई हैं। यहां पर ड्यूटी करने वाले डॉक्टरों के ठहरने की व्यवस्था विकास खंड मुख्यालय के सामने बने लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में की गई है ।

यहां के सीएमएस डॉ. आरबी राम ने बताया कि कोविड-एलवन बनाए गए 100 बेड के इस अस्पताल की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सीएमओ का आदेश मिलने के बाद मरीजों की भर्ती व उपचार का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सीएचसी अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह ने बताया कि यहां पर मरीजों को मिलने वाली सारी सुविधाएं दूसरे अस्पतालों को स्थानांतरित कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी