घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी

जासं बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के भरखरी गांव में शुक्रवार की देर शाम युवक ने आत्मघाती

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 11:15 PM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 11:15 PM (IST)
घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी
घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी

जासं, बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के भरखरी गांव में शुक्रवार की देर शाम युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। 25 वर्षीय मनोज को फांसी पर लटका देख स्वजन आननफानन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। स्वजन भी फांसी लगाने की कोई वजह नहीं बता सके। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह की बात सामने आ रही है, जांच की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह पता चलेगी।

---------------

दहेज हत्यारोपी पति व ससुर गए जेल

जागरण संवाददाता, बांदा : एक सप्ताह पूर्व दहेज हत्या में आरोपित पति व ससुर को गिरफ्तार कर गिरवां थाना पुलिस ने सीजेएम की अदालत में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

तिदवारी थाना क्षेत्र के गोधनी गांव निवासी लालबाबू यादव ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी बहन शिवभोली की शादी 29 जनवरी 2020 को गिरवां थाना क्षेत्र के तेरागांव निवासी राजेश यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले पचास हजार रुपये की मांग करते थे और इसी बात को लेकर प्रताड़ित करते थे। 27 अक्टूबर को सूचना मिली कि उसकी बहन की हत्या कर दी गई है। उसका शव चारपाई पर पड़ा था। पुलिस ने ससुर दिनेश यादव, सास विद्या और पति राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। शुक्रवार को दिनेश और राजेश को घर से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया।

---------

दुष्कर्म आरोपित समेत छह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

बांदा : मर्का थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बच्ची के साथ तीन दिन पहले दुष्कर्म की घटना हुई थी। एएसपी महेंद्र प्रताप के मामला संज्ञान लेने से स्वजन की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी युवक आशीष पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा उसके पिता ननकवा, मां रमकलिया व बहन सुनीता समेत 6 के विरुद्ध जानलेवा हमला करना, मारपीट व धमकाने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने शुक्रवार को पीड़ित बच्ची को डाक्टरी परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है।

-------------------------

कार सवार से मोबाइल लूटा

बांदा : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कैलाशपुरी निवासी नितिन दीक्षित ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह रात में फतेहपुर से वापस कार में घर आ रहा था। रास्ते में तिदवारी कस्बे के ढाबे के पास बाइक सवार दो युवकों बैठने का आग्रह किया था। आगे चलकर उन्होंने तमंचा लगाकर उसका मोबाइल छीन लिया है। घटना के समय उनका तीसरा साथी बाइक पर सवार था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी