दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच

संवाद सूत्र तिदवारी विकासखंड की ग्राम पंचायत छापर में रामलीला मेला दंगल प्रतियोगिता का आयो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Feb 2021 05:03 PM (IST) Updated:Thu, 04 Feb 2021 05:03 PM (IST)
दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच
दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावपेंच

संवाद सूत्र तिदवारी : विकासखंड की ग्राम पंचायत छापर में रामलीला, मेला, दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदेश के नामी पहलवानों ने कुश्ती का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता की शुरुआत ग्राम प्रधान विनय कुमार तिवारी ने पहलवानों से परिचय कर कराई।

नगाड़ों की धुन के बीच पहलवानों के दांव पेंच देखकर दर्शक रोमांच से भरे रहे। अपने-अपने पहलवानों में जोश भरने की हुंकार भैरव बाबा देवी मंदिर में गरमाहट पैदा कर रही थी। ग्रामीण स्तर पर आयोजित इस कुश्ती में अंतर जिला के पहलवान भाग लेते हैं। रामजी गोशाला, राजेंद्र बबेरू, सत्येंद्र एटा-बाबू माटा, सचिन एटा- शिवमंगल बांदा, विश्वजीत एटा-लव कुमार सहारनपुर के बीच कुश्ती बराबर रही। बंटू रायबरेली-अशोक फतेहपुर के बीच हुई कुश्ती में बंटू ने बाजी मारी। सूरज मथुरा-विष्णु एटा के बीच हुई कुश्ती में सूरज का दम भारी रहा। सचिन एटा-सोहेल गाजियाबाद के बीच हुई कुश्ती में सचिन ने बाजी मारी। विनय कुमार तिवारी ग्राम प्रधान ने आए हुए अतिथियों एवं पहलवानों का आभार जताया। मेले में सजी दुकानें महिलाओं से पटी थी। महिलाएं सुबह-सुबह भैरमबाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जरूरी सामानों की खरीदारी में व्यस्त रही। प्रत्येक वर्ष भैरमबाबा मंदिर छापर में भव्य रामलीला, मेला, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।

chat bot
आपका साथी