आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की खुदकुशी

जागरण संवाददाता बांदा आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:46 PM (IST)
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की खुदकुशी
आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की खुदकुशी

जागरण संवाददाता, बांदा : आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने बताया कि नियमित मजदूरी न मिलने से घर खर्च चलाने में दिक्कत हो रही थी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई है।

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मनोरथ थोक निवासी 40 वर्षीय अरविद छह बीघा जमीन के खेतिहर किसान थे। तीन बेटी व तीन बेटे के परिवार का भरण-पोषण करने के लिए वह मजदूरी भी करते थे। घरेलू आर्थिक समस्याओं के चलते वह मंगलवार देर रात बाहर से जहरीला पदार्थ खाकर घर पहुंचे। रात करीब डेढ़ बजे हालत बिगड़ने पर उल्टियां शुरू हुईं तो पत्नी लालमनी को मामले की जानकारी हुई। बच्चों ने पड़ोसियों को सूचना दी। इससे पड़ोसी उन्हें सीएचसी बबेरू ले गए। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। पत्नी ने बताया कि करीब एक वर्ष से वह बीमार रहने लगे थे। इससे ठीक से उन्हें मजदूरी नहीं मिल रही थी।

पांच माह पहले गिरवी रखी थी जमीन

करीब पांच माह पहले उन्होंने घर में दुकान करने के लिए अपनी एक बीघा जमीन 20 हजार रुपये में दूसरे को गिरवी रख दी थी। दुकान भी न चलने से दो माह बाद बंद हो गई। जमीन को बंधन मुक्त कराने के साथ बड़ी बेटी की शादी की भी उन्हें चिंता थी। परिवार के भरण-पोषण की समस्या पहले से थी। पत्‍‌नी ने बताया कि इसको लेकर कई बार पति को समझाया लेकिन इन्हीं सब कारणों के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। कोतवाली निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने बताया कि सीएचसी से घटना का मेमो मिला है। लेकिन अभी तक थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच कराई जाएगी।

---------------------

chat bot
आपका साथी